गुरु हर राय का 395वाँ पावन प्रकाशोत्सव मनाया गया श्रद्धा भाव से
कानपुर । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गुरु हर राय अकादमी के परिवारजनों ने गुरु हर राय साहिब के 395वें पावन प्रकाश पर्व पर आए साध-संगत का हार्दिक अभिनंदन किया, सोमवार, सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक गुरु हर राय अकादमी के प्रांगण में गुरु हर राय साहिब जी का 395वाँ प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्धा और प्यार से मनाया जिसमें समाप्ति श्री अखंड पाठ के पश्चात् विद्यालय के बच्चों ने आरती व शबद के साथ शुभारंभ किया! विद्यालय की छात्रा अमृतलीन कौर ने आरती एवं जसलीन शबद – ‘गुर पूरा मिलावै मेरा प्रीतम’…, ऋषिका प्रसाद ने समूह में मन चाओ भया प्रभ आगम सुणया’…..कौर ने समूह में- सुन सज्जण प्रीतम मेरिआ, आदि शबद पाठ किए तदोपरांत गुरुद्वारा माता साहिब कौर से पधारे भाई मनोज सिंह जी और लखनऊ से पधारे भाई गुरमीत सिंह ने कीर्तन एवं गुरु जी के जीवन पर आधारित प्रसंगों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात् 12:30 से 01:00 बजे तक जूनियर और स्टार सेक्शन के बच्चों में से एलकेजी के मनराज सिंह ने गुरुजी की अरदास की फिर क्लास 4 के जयदीप सिंह ने ‘धन धन श्री गुरु हरिराय …. कविता पाठ किया इसके अतिरिक्त गुनीत कौर सहित लगभग पंद्रह छात्रों ने कविता पाठ किया गुनीत कौर एवं ऋषिका प्रसाद ने गुरु हरराय के जीवन पर आधारित प्रेरणात्मक वृतान्तों का उल्लेख किया सीनियर ग्रुप द्वारा ढाड़ी के समूह गान के बाद नारौबी, अमृतसर से पधारे भाई कुलदीप सिंह ने कीर्तन एवं गुरु जी के जीवन पर आधारित कथाओं एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला भाई महिपाल सिंह की समाप्ति अरदास के साथ ही प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ गुरु का लंगर 1:00 बजे से अटूट वरतता रहा आप समूह साध-संगत ने इस अवसर पर सम्मिलित होकर इस पर्व को सफल बनाया इस सहयोग के लिए हम समस्त गुरु हर राय अकादमी परिवार आप सबका आभारी है इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित उपस्थित रहीं।




