सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव का रुझान जारी किया, 24 सीटों पर BJP, 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे- EC
➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम, बीजेपी को 36 सीटों पर बढ़त, आप को 29 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही, 70 में 66 सीटों के रुझान सामने आए, दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर
➡अयोध्या – मिल्कीपुर उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी, भाजपा के चंद्रभान पासवान 11635 वोटों से आगे, सपा के अजीत प्रसाद को 9965 वोट मिले, भाजपा के चंद्रभान पासवान को 21600 वोट मिले
➡अयोध्या – मिल्कीपुर उपचुनाव में 2 राउंड की गिनती पूरी, दूसरे राउंड में 6500 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे, दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान आगे
➡अयोध्या – मतगणना स्थल पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने व्यवस्था देखा, व्यवस्थाएं बिल्कुल ठीक-ठाक हैं- चंद्र विजय सिंह, 14 टेबल पर काउंटिंग होगी- चंद्र विजय सिंह, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए- चंद्र विजय सिंह
➡अयोध्या – भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने किया पूजा पाठ, रुदौली मंदिर में चुनाव में जीत के लिए पूजा पाठ किया, मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हैं चंद्रभान पासवान
➡अयोध्या – मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम आज होगा घोषित, कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना, सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, मतगणना के लिए लगी14 टेबल, 30 राउंड में पूरी होगी वोटिंद, मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टी लगाई गई, चार पार्टी मतगणना के लिए होगी रिजर्व, एक पर्यवेक्षक तैनात, माइक्रो पर्यवेक्षक, सहायक गणक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती, सुबह 10 बजे से आने लगेंगे रुझान, 3 बजे तक नतीजा संभव, 10 प्रत्याशियों की भाग्य का आज होगा फैसला, भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा की अजीत प्रसाद मैदान में, लगभग 2 लाख 42 हजार मतदाताओं ने किया है मतदान, 65.44% हुआ है मतदान, कुल मतदाताओं की संख्या है 370829
➡उन्नाव – न्नाव कृषि विभाग की गाड़ी खंती में पलटी, नशे में धुत ड्राइवर ने गाड़ी को खंती में पलटाया, सरकारी गाड़ी लेकर रात में होती है नशेबाजी, उप कृषि निदेशक शशांक की सरकारी ग़ाड़ी में नशेबाजी,हादसे के बाद किसी को भी नहीं आई चोट ,गाड़ी में नहीं थे उप कृषि निदेशक शशांक, शहर कोतवाली के आद्या रिसोर्ट के पास का मामला
➡सीतापुर – जनपद में कई जगह जंगली जानवर की दहशत, खेत में काम कर रहे मजदूरों को दिखा बाघ , सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, वन विभाग की टीम ने पग चिन्ह की जांच की, हरगांव थाना क्षेत्र के मुमताजपुर का मामला
➡सीतापुर – मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से खनन करके ले जा रही 5 ट्रालियों को पकड़ा, अवैध रूप से मिट्टी को खोदकर प्लाटिंग की कराई जा रही थी पटाई, ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी खोदकर ले जाने के नाम पर बेच रहे, पकड़ी गई एक JCB व सभी ट्रॉलियों को कोतवाली भेजा गया, सूचना मिलने पर खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡अमेठी – जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का अमेठी दौरा, 12 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगे , 12 फरवरी को अमेठी के कई तहसीलों का करेगा भ्रमण, सीएचसी और गौशालाओं का करेंगे निरीक्षण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का करेंगे निरीक्षण, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे सतीश चंद्र शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा करेंगे, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विकास की समीक्षा करेंगे
➡बरेली – दहेज हत्या का आरोप लगाकर ससुरालियों को भिजवाया जेल, आरोप लगाकर बेटी के ससुरालियों को भिजवाया था जेल, कोर्ट में बयान से मुकरने पर पिता को सुनाई 2 साल की सजा , मृतक बेटी के पिता पर लगाया ढाई लाख रुपए का जुर्माना, 20 जुलाई 2023 को बेटी ने की थी आत्महत्या , पिता ने ससुरालियों पर लगाया था दहेज हत्या का आरोप, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
➡मुजफ्फरनगर – जनपद में नहीं रुक रहा कार सवारों का स्टंट, कार के बोनट पर बैठकर करते स्टंट, थार गाड़ी पर बैठकर दो युवा कर रहे हैं स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, बुढाना कोतवाली के खतौली मार्ग का मामला
➡अमेठी – कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह की बेटी की शादी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा भी पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा ने दिया आशीर्वाद, किशोरी लाल शर्मा समेत बीजेपी नेताओं ने दिया आशीर्वाद, कांग्रेस नेता दीपक सिंह के बेटी के शादी में पहुंचे थे
➡दिल्ली – दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर, आम आदमी पार्टी 36 सीटों पर आगे हुई, आम आदमी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा , जबकि BJP 33 सीटों पर आगे चल रही, सुबह से आगे चल रही भाजपा पीछे हुई
➡दिल्ली – चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव का रुझान जारी किया, 7 सीटों पर BJP, 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे, किराड़ी, त्रिनगर,छतरपुर, संगम विहार में BJP आगे, विश्वास नगर, शाहदरा, करावल नगर में BJP आगे, राजेंद्र नगर, सीमापुरी, बाबरपुर में AAP प्रत्याशी आगे
➡दिल्ली – दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे , आम आदमी पार्टी को शुरुआती गिनती में झटका, बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बनाई, 50 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने भी 2 सीटों पर बढ़त हासिल की
➡दिल्ली – दिल्ली में 39 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे, रुझानों में भाजपा को दिल्ली में बहुमत मिला, आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही, 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, दिल्ली में 70 में 65 सीटों के रुझान सामने आए
➡दिल्ली – दिल्ली में 53 सीटों के रुझान सामने आए, 29 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे, 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगे, एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
➡दिल्ली – थोड़ी देर में भारत समाचार पर पहला रुझान, सबसे तेज नतीजों के लिए देखिए भारत समाचार, भारत समाचार पर एक-एक सीट की सबसे पहले जानकारी
➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गिनती , पोस्टल बैलेट के बाद EVM मशीनों से गिनती होगी, मतगणना स्थल पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतों की गिनती
➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी का बयान, केजरीवाल सरकार बनने जा रही – आतिशी, दिल्ली को AAP पर भरोसा – आतिशी, दिल्ली के लोगों का प्यार बना रहेगा- आतिशी, आप की भारी बहुमत से जीत होगी- आतिशी
➡दिल्ली – चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव का रुझान जारी किया, 38 सीटों पर BJP, 26 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे- EC
➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी गढ़वाल दौरा आज, 10.30 बजे रा०प्रा०वि० ठांगर जाएंगे सीएम धामी, रा०प्रा० विद्यालय, ठांगर, पौड़ी गढ़वाल में कार्यक्रम, 11.40 बजे रा०जू०हा० काण्डी, पौड़ी गढ़वाल जाएंगे, रा०जू०हा० काण्डी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, 1 बजे कृषि हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम जाएंगे,चयनित अभ्यर्थियों के ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह’ में शामिल होंगे ,उद्यान, समाज कल्याण विभाग में चयनित अभ्यर्थियों का ‘नियुक्ति पत्र, हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, गढ़ीकैट, देहरादून में कार्यक्रम
➡देहरादून – सीएम योगी आज करेंगे चार स्कूलों का निरीक्षण, योगी जिन विद्यालयों में पढ़े उन्हें बनवाया साधन संपन्न, मुख्यमंत्री योगी आज प्राथमिक विद्यालय ठांगर जाएंगे, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी, राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी जाएंगे सीएम योगी , सीएम योगी ने बचपन में इन्ही विद्यालयों में पढ़ाई की
➡हरिद्वार – गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर युवक को धमकी, सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी अमित शर्मा को धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पर धमकी का आरोप, पीड़ित ने सिडकुल पुलिस को मामले में दी तहरीर
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




