जीएसवीएम मेडिकल कालेज ओपीडी में स्थापित हुई डीआरएस मशीन
इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग के चक्कर लगाने से मरीज को मिलेगा छुटकारा, डाक्टर्स अपने मोबाइल फोन पर सीधे देख सकेंगे एक्स-रे रिपोर्ट
कानपुर । जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में अब मरीजो को एक्स-रे कराने के लिए इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग की दौड़ नही पड़ेगी हैलट अस्पताल के ओपीडी में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन को स्थापित किया है जिससे अब मरीज का वही पर एक्स्-रे हो सकेंगा इस बारे में अधिक जानकारी अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डॉ आर.के. सिंह ने दी प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह ने बताया कि एक रोड की लागत से यह मशीन मंगायी गई जिसको (डीआरएस) डिजीटल रेडिग्राफी सिस्टम कहते है उन्होंने बताया कि इस मशीन की सबसे बडी खासियत यह है कि यह इस मशीन पर मरीज के लिटाये जाने के बाद मशीन पूरे शरीर के हिस्से को स्कैन कर लेगी और अपने आप ही एक्स-रे कर देगी अभी तक मरीजो को इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग जाना पडता था जिससे मरीज को काफी दिक्कते होती थी और उसे कई घंटो के साथ कई दिनो तक अपनी बारी का इंतजार करना पडता था, लेकिन अब मरीज का एक्स-रे वही पर ही हो जायेगा इसके साथ ही यह डॉक्टर्स इसके एप के माध्यम से मरीज का एक्स-रे रिपोर्ट अपने मोबाइल पर देख सकेंगे इस एडवांस मशीन के एक्स-रे करने का चार्ज शासन द्वारा सामान्य रखा गया है
बाक्स में:- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को दान में मिली ब्लड डोनेशन वैन, वैन में एक साथ तीन लोग कर सकेंगे रक्तदान अब रक्त दान करने वालो के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जल्द ही ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन आने वाली हैं जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ संजय काला के द्वारा 11 फरवरी 2025 को किया जाएंगा ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान ने बताया कि प्राचार्य डॉ संजय काला के अथक प्रयास से इंटास फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन वैन दान की जाएगी उन्हों ने बताया की इस वैन में एक साथ तीन लोगों के रक्तदान करने की सुविधा है वैन पूरी तरह से एयर कंडीशन है तथा इसमें रक्त को ट्रांसपोर्ट करने की भी सुविधा है वैन मुंबई से कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है और शुक्रवार तक कानपुर पहुंचने की संभावना है वैन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा मंगलवार 11 फरवरी को प्रस्तावित हुआ है।




