भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में यूनियन बजट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
कानपुर । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर द्वारा गुमटी प्लाजा स्थित कार्यालय में चैप्टर “यूनियन बजट 2025-26 विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीएस विनोद मेहरोत्रा उद्योगपति व पूर्व चेयरमैन कानपुर चैप्टर थे मुख्य वक्ता सीए गोविंद माहेश्वरी थे सीएस आशीष बंसल वाईस चेयरमैन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और बजट में आए नए प्रावधानों के बारे में खुल कर चर्चा की उन्होंने बताया इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी भारी निवेश किया गया है जिससे निर्माण और संबंधित उद्योगों में तेजी आएंगी कुल मिलाकर यह बजट कंपनियों के लिए फ़ायदेमंद साबित होगा और देश की अर्थ-व्यवस्था को भी गति देगा मुख्य अतिथि सीएस विनोद महरोत्रा ने बताया की बजट में कस्टम्स को लेकर कुछ प्रावधानों में राहत दी गई है जिससे काफ़ी इंपोर्ट एक्सपोर्ट में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा सीएस ईशा कपूर सचिव कानपुर चैप्टर ने बताया कि बजट में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए अहम घोषणा की गई है इससे निवेश में काफ़ी बढ़ोतरी होगी मुख्य वक्ता सीए गोविंद माहेश्वरी ने विस्तार से डायरेक्ट टैक्स के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की उन्होंने बताया कि टीडीएस में इस बार काफ़ी सुचारू बदलाव करे गये हैं सीनियर सिटीजन के लिये पोस्ट ऑफिस से एक लाख रुपये तक का ब्याज पर कोई टीडीएस काटना अनिवार्य नहीं होगा इसके साथ ही पचास हजार तक महीने का किराए देनदारी पर भी टीडीएस काटना ज़रूरी नहीं होगा छोटे धर्मार्थ ट्रस्ट का नवीनीकरण की अवधि बढ़ाकर 5-10 साल कर दी गई है कंपनियों का समामेलन और विलय के ढाँचे को भी काफ़ी आसान बनाया गया है हालाँकि उन्होंने एक बड़े ज़रूरी पहलू की बात करी की आने वाला समय जीएसटी का है और सरकार चाहती है की हर भारतीय बचत से ज़्यादा अपना पैसा निवेश करे इस अवसर पर प्रबंध समिति की सीएस रीना जाखोडिया उपाध्यक्ष, सीएस वैभव अग्निहोत्री, सीएस मनोज यादव, सीएस मनीष शुक्ला, सीएस राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कुमारी अजीता कुशवाहा ने सुचारू रूप से किया।




