*माहौल बिगाड़ने की साज़िश, मस्जिद की दीवार में लिखा सीता राम*
बाँदा- यूपी के बांदा में शरारती तत्वों ने एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की कोशिश की है। अज्ञात तत्वों ने एक मस्जिद के मुख्य द्वार पर जय श्री राम और हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्हो को लगा दिया। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने इसको देखकर पुलिस को सूचना दी और मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मस्जिद की दीवारों को धुलवा कर माहौल को बिगड़ने से बचा लिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर से यह मामला सामने आया है जहां आज सुबह की नमाज के बाद मस्जिद से निकले लोगों की नजर मस्जिद के मुख्य द्वार पर पड़ी तो मस्जिद के मुख्य द्वार और दीवारों पर गेरुआ रंग से जय श्री राम सीता राम ओम लिखा मिला और मस्जिद के द्वार में स्वास्तिक के ठप्पे लगे मिले। देखते ही देखते मस्जिद के बाहर ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी लेकिन मोहल्ले के लोगों ने किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने से पहले ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने तत्काल पुलिस फोर्स भेज कर मस्जिद के गेट और दीवारों को साफ कराया और अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है वही इस मामले में मस्जिद पक्ष से वाजिद अली का कहना है कि यह जानबूझकर बांदा के माहौल को खराब करने की साजिश है लोगों का कहना है कि उन्हें किसी भी धर्म के भगवान या महापुरुषों के नाम से कोई एतराज नहीं है लेकिन वह लिखने के लिए पूरा शहर मौजूद है लेकिन मस्जिद की दीवारों पर ही चुपचाप लिखकर भाग जाना यह सिर्फ बांदा के सद्भावपूर्ण माहौल को कलंकित करने की साजिश की गई है। मुस्लिम पक्ष ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जांच कर चिन्हित करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन की रिपोर्ट 




