कानपुर विकास प्राधिकरण जोन-1 के सुपरवाइजर, जेई व अन्य अधिकारी लापता।
चौकिए बिल्कुन नही यही हकीकत है कानपुर के विकास प्राधिकरण के जोन-1 की। जंहा मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मानते विकास प्राधिकरण के कर्मचारी।
मुख्यमंत्री भू-माफिया और अवैध तरह जमीन की खरीदफरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा करते नही थकते।
लेकिन वही जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती हैं, एक महीने से लगातार मामला उजागर करने के बाद भी लीज पर ली गई जमीन की अवैध तरह से खरीदफरोख्त कर अवैध तरह प्लाटिंग करने पर कानपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की नही खुल रही कुम्भकर्णीय नींद।
छोटे-बड़े सभी मानक के विरुद्ध बन रहे मकानों से निजी शुल्क लेने में इस तरह से व्यस्त है,विकास प्राधिकरण और राज्य सरकार को करोड़ो का नुकसान पहुंचाने वाले, लीज की जमीन के विक्रेताओं पर कार्यवाही करने में दिखा रहे लापरवाही।
समय से कार्रवाई न होने से लीज की जमीन बेचने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया की, मामला उजगार करने वालों को लगातार धमकियां दी जा रही है। खबर चलाना बन्द नही किया तो लिखवा देंगें वसूली का फर्जी मुकदमा।
धमकी देने वालो को पूर्ण विश्वास है आज खबर चलाने वालों पर मुकदमा लिखवाना आम बात हो गई लेकिन उनको शायद यह नहीं पता है के फर्जी मुकदमा लिखवाने से उनके द्वारा बेची जा रही लीज की जमीन का मामला दबाया नही जा सकता एक नही अनगिनत मुकदमे लिखवादों
उससे आपके द्वारा लीज की जमीन बेचे जाने के दस्तावेज झुठलाए नही जा सकते
अब विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों के सहयोग से भारत सरकार के साथ धोखा करने वालो पर स्वयं मुख्यमंत्री जी को लेना होगा संज्ञान या ख़ुद विकास प्राधिकरण करेगा कार्यवाही
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




