*ब्रेकिंग भोपाल*
*भोपाल में अफसरों के घर भी असुरक्षित*
*वीवीआईपी इलाके में बुधवार रात को चोर ने बोला धावा*
घटना मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर में हुई, जहां देर रात चोर घुस गया.
चार इमली स्थित सरकारी आवास में चोर देर रात लगभग 2:30 बजे घुसा था.
चोर के घुसने की आहट मिलते ही घर में मौजूद सदस्यों ने पुलिस को दी सूचना.
लोगों की आहट सुनकर वह घर की चारदीवारी कूदकर फरार हो गया.




