सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम, सीएम योगी प्रतिमा पर आज करेंगे माल्यार्पण,
सुबह 9.45 परिवर्तन चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम,दिल्ली चुनाव में सीएम योगी करेंगे तूफानी प्रचार,आज दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी करेंगे 3 जनसभाएं,
3.30 बजे किराड़ी विधानसभा में होगी पहली रैली,4.50 बजे करोलबाग विधानसभा में होगी जनसभा,6 बजे जनकपुरी विधानसभा में होगी तीसरी जनसभा.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर कार्यक्रम,आज मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन,मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा होंगे मुख्य अतिथि,मण्डल आयुक्त रोशन जैकब भी मुख्य अतिथी होंगी, सुबह 8 बजे परिवर्तन चौक के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम.
➡मेरठ- शामली में UPSTF के इंस्पैक्टर सुनील की शहादत,देर रात गुरूग्राम से मेरठ आया शहीद सुनील का शव,सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा,शहीद इंस्पैक्टर सुनील कुमार को दी जायेगी सलामी,11 बजे शहीद के पैतृक गांव में होता अंतिम संस्कार,मेरठ के मसूरी गांव में शहीद का अंतिम संस्कार होगा.
➡लखनऊ- सॉफ्टवेयर के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार,राज्यों के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग में करते थे छेड़छाड़,राष्ट्रीय राजस्व क्षति पहुंचाने वाले तीन सदस्य गिरफ्तार,तकरीबन करोड़ों रुपए का आरोपियों ने टोल टैक्स गमन किया,आलोक कुमार, मनीष मिश्रा और राजीव कुमार हुए गिरफ्तार,
यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा.
➡लखनऊ-विधायक अभय सिंह मामले में नहीं हो सकी सुनवाई,12 फरवरी को अगली डेट, दो जजों की अलग-अलग राय,यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहा है मामला,जानलेवा हमले के एक मामले में आरोपी है विधायक, अभय सिंह को दोषमुक्त किए जाने के विरुद्ध दाखिल है अपील.
➡लखनऊ- दो गुटों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट,बीच सड़क पर जमकर चले लात घूसे,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,
लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- पारा क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा ,तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक मंदिर में घुसा,ट्रक की टक्कर से मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त, सड़क हादसे में ड्राइवर को आई गंभीर चोट, राहगीरो ने लोक बंधु अस्पताल में कराया भर्ती, पारा थाना क्षेत्र के पुरानी पारा चौकी के पास का मामला.
➡लखनऊ-अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पुलिस की कार्रवाई,विकासनगर में हुक्का बार “ब्लैक बर्ड” था संचालित,पुलिस टीम ने छापेमारी कर हुक्का बार को किया सील,पुलिस ने इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया.
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व पुलिस महानिदेशक का जताया आभार,पूर्व पुलिस महानिदेशक तेलंगाना अंजनी कुमार का आभार जताया,
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जताया है आभार.
➡लखनऊ-जल्द सजा दिलाने के लिए बनेगा अभियोजन निदेशालय,BNSS के तहत स्वतंत्र अभियोजन निदेशालय का प्रस्ताव मंजूर,कैबिनेट का अभियोजन निदेशालय की स्थापना का निर्णय,अपराधियों को जल्द से सजा कराने के लिए निर्णय.
➡बहराइच-SP ऑफिस में आई युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,आशिक की बेवफाई से आहत थी युवती, 2 माह पहले बैंगलोर ले जाकर शादी करने की बात
युवक अब युवती को साथ रखने से कर रहा मना,SP ऑफिस के सुलह समझौता केंद्र आई थी युवती,बिगड़ी हालत में युवती मेडिकल कॉलेज में भर्ती,
बहराइच के थाना रूपईडीहा क्षेत्र का मामला.
➡बहराइच-अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ई रिक्शा,ई रिक्शा सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,
दरगाह के बहादुरगंज गांव के पास हुआ हादसा.
➡गाजियाबाद-पैसों के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या,घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी हुए फरार,मृतक चंचल को ताबड़तोड़ मारी गई गोली,
नंदग्राम थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके की घटना.
➡बहराइच-नदी में उतरती मिली लापता महिला की लाश,पुरैनी रघुनाथपुर गांव की निवासी थी मृतका धनुजी,घर से कुछ दूर सर्रा गांव स्थित नदी में लाश मिली,
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस,पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के थाना मोतीपुर के सर्रा गांव का मामला.
➡कन्नौज- आबकारी एक्ट का वारंटी 12 साल बाद गिरफ्तार,जमानत मिलने के बाद से कोर्ट में नहीं हुआ हाजिर,वारंट जारी होने के बाद सकरावा थाना पुलिस ने पकड़ा,नगरिया गोपाल क्षेत्र का निवासी है 56 वर्षीय वीरेंद्र कुमार.
➡मेरठ-पुलिस की शातिर अवैध हथियार सप्लायर से मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में बदमाश सरफ़राज़ गोली लगने से घायल,आरोपी पर कई जिलों के थानों में दर्ज है 24 मुकदमे,काफी लम्बे समय से सप्लायर की पुलिस कर रही थी तलाश,घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस और खोखे हुए बरामद,
सरूरपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.
➡अलीगढ़- NH-34 पर रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल.पुलिस ने सभी को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा
सड़क हादसे में मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया,अकराबाद थाना इलाके के NH-34 गोपी फ़्लाईओवर की घटना.
➡सहारनपुर- जनपद में गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मशार, छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, प्रोफेसर अजय बिंद के खिलाफ गंगोह कोतवाली में केस,पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, गंगोह कस्बे स्थित राजकीय महाविद्यालय का मामला.
➡कन्नौज- अवैध असलहे के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार,तमंचा लेकर अपराध की फिराक में था आरोपी,सौरिख इंस्पेक्टर ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा,
पकड़ा गया बदमाश क्षेत्र के मालिकपुर का अभयराम.
➡बाराबंकी- लूट के फरार आरोपी संग पुलिस की हुई मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में आरोपी नन्हे हुआ है घायल,घायल अभियुक्त नन्हे को इलाज के लिये भेजा अस्पताल,
कब्जे से तमंचा, 2 जिंदा व खोखा कारतूस हुआ बरामद,मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने की है कार्रवाई.
➡अम्बेडकरनगर-भारी कोहरे की वजह से सड़क हादसे में गयी जान ,सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,हादसे में घायल सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत
सदर कोतवाल अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे थे, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार की घटना.
➡देहरादून-उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान आज,23 जनवरी को 102 नगर निकायों में सुबह से वोटिंग होगी,11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में,91 नगर पालिका, नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी,पार्षद और वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं,
राज्य में 1515 मतदान केंद्र, कुल बूथों की संख्या 3394, पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मिकों की संख्या 16284 है,सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया,नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या 30.58 लाख है.
➡ दिल्ली-यूपी-बिहार के 100 नेताओं को BJP ने सौंपी जिम्मेदारी,पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए प्रचार में उतारा,आज दोपहर 2 बजे दिल्ली में सभी नेताओं की होगी बैठक,दिल्ली चुनाव में उतारी यूपी-बिहार के नेताओं की फौज,असम भाजपा के प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया संयोजक,बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष करेंगे
डिस्टिक हैड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट