कानपुर नगर के जूही साई पुरवा झकरकटी बस स्टैंड के पीछे बनी बस्ती में कई वर्षों से भक्तगण के सहयोग छोटा सा प्रयास और सराहनीय कार्य।
आज जूही साई पुरवा झकरकटी बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर पर बाबा के आशीर्वाद व उनके सहयोगियों के साथ विशाल भंडारा का वितरण किया गया,
जूही साई पुरवा झकरकटी बस स्टैंड के पीछे बनी बस्ती में भंडारे में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली और सभी भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया और बड़ी संख्या होने के बाबजूद पनकी वाले बाबा की कृपा से भंडारा शांति पूर्वक संपन्न हुआ,और भंडारे से बिना प्रसाद ग्रहण किए कोई भी श्रद्धालु नहीं गया,
जिसमें उपस्थित रहे भक्तगण संजय साहू राजकुमार सरोज सनी सोनकर मिश्री शिवम शुभम मोनू सोनू गोलू जीतू शंकर राहुल पिल्लू शिवसेवा आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते है,और बाबा महादेव की कृपा से भविष्य में भी धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे ऐसा उनका कहना है,
कानपुर से डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




