कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद…*
*किसका संरक्षण प्राप्त..!?*
*खनन माफियाओं ने पीएम आवास योजना की चंद कदम की दूरी पर चोरी हो रही रातों-रात मिट्टी*
*इस बात में कोई शक नहीं किया जा सकता कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि सरकार आने के बाद यूपी से अपराध का ग्राफ बहुत कम हुआ है…*
*यूपी के बड़े-बड़े अपराध कि दुनिया के बादशाह और अपराधी यूपी को छोड़ चुके हैं,योगी की दिखाई हुई राह पर चलते हुए कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार भी क्षेत्र कानपुर को अपराध मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखाई दे रहे हैं,इसी का परिणाम है कि कानपुर में लगातार अपराध के माफिया अपराध को छोड़कर जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं, पूरे यूपी में कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार की चर्चा है कि कानपुर में अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है…कानपुर में पुलिस की छवि दिन प्रतिदिन लगातार बेहतरीन होती जा रही है,लेकिन इन सब के बीच क्षेत्र पनकी थाना क्षेत्र में खनन माफिया जो कर रहे हैं वह वास्तव में योगी सरकार के लिए बड़ा प्रश्न बना हुआ है …?*
*पनकी थाना क्षेत्र में खनन माफिया से जुड़ी पूरी कहानी सुनेंगे… तो कहने लगेंगे की पनकी के खनन माफियाओं को योगी सरकार का कतई डर नहीं है….?*
*हाल फिलहाल में यह खबर सुर्खियों में आई की हाइट टेंशन कि लाइन के नीचे मिट्टी खनन कर रहे माफिया अब महावीर नगर गंगागंज की ओर मुड़ चुके हैं,महावीर नगर पांच पीपल के पास में खनन माफिया एक या दो डंपर नहीं बल्कि कई डंपर मिट्टी चोरी कर योगी सरकार से बेखौफ नजर आ रहे हैं!…क्या कारण..?*
*योगी सरकार के अनुरूप काम कर रहे संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारी को भी नहीं है क्या खनन माफियाओं का मिट्टी खनन का संज्ञान…?*
*सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार के कानपुर के तेज तर्रार कमिश्नर अखिल के सख्त रवैया का हो रहा नजरंदाज..?*
*बीते समय कुछ खनन माफियाओं ने रतनपुर में खनन करने कि हिमाकत कर डाली थी लेकिन तत्कालीन चौकी प्रभारी ने खनन माफियाओं को सबक सिखाते हुए रतनपुर में खनन बंद करवाते हुए,योगी सरकार के इरादों के अनुरूप काम कर डाला,लेकिन यही खनन माफिया पनकी मंदिर चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले महावीर नगर में खनन करने लगेंगे,देखते देखते पीएम आवास योजना वाली जगह से चंद कदम की दूरी पर कई डंपर मिट्टी गायब हो गई,बीते कई समय से चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर में कार्यरत चौकी प्रभारी को आखिरकार चोरी कि भनक क्यों नहीं लगी ?*
*पीएम आवास योजना के मामले में सबसे बड़ा रोड़ा बनेंगे यह खनन माफिया,सरकार को होगा करोड़ों का नुकसान…?*
*वर्तमान में जहां पर खनन माफिया सक्रिय है, वहाँ से चंद कदम की दूरी पर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास चल रही है,ऐसे में जब यह आवास बनकर तैयार होंगे,और लोग इनको खरीदने के लिए आएंगे,तो इन पीएम आवास के आसपास बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों से कहेंगे कि यह पीएम आवास मत लीजिए…!?*
*खनन माफिया मिट्टी की भरपाई करने के स्थान पर फिर करने लगे मिट्टी की चोरी,हमारे साथ समझिए खबर की पूरी थ्योरी*
वर्तमान में योगी सरकार का सख्त आदेश है ,की माफियाओं के द्वारा जिन संपत्ति को हानि पहुंचाई गई होगी,उनकी भरपाई माफिया खुद करेंगे,लेकिन इस समय पनकी में सक्रिय खनन माफिया हाई टेंशन लाइन के नीचे चोरी हुई मिट्टी की भरपाई तो कर ही नहीं रहे हैं .!?*
क्या कारण है कि खुले आम मिट्टी चोरी के खनन माफियाओं के हौसले है बुलंद..?*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट