*चार सूत्रीय ज्ञापन*
*महोदय, विषय: 1920 से 1956 तक बाबा साहब को कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडरों ने उनकी राह में हमेशा कांटे और कंकर बिछाए उनको आगे नहीं बढ़ने दिया गया इन नेताओं के जरिए, अब बीजेपी, भारत जोड़ो पार्टी इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष।*
*महोदय,*
भारत जोड़ो पार्टी की रैली को कलेक्ट्रेट जाने से रोका गया जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर बहस चली पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी देर बाद अधिकारियों की बात मानकर ज्ञापन सौंप दिया गया। आज दिनांक 28/12/2024 को भारत जोड़ो पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली जी के आह्वान पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को लेकर जो अमर्यादित टिप्पणी की थी गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा, इसको लेकर भारत जोड़ो पार्टी समस्त भारत में एक साथ व जिला बरेली में विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई, इस रैली में भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली जी ने कहा भारत जोड़ो पार्टी अपने महापुरुषों पर कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी, अपने ज्ञापन में कहां आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति जी बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता होने के अलावा हमारे महापुरुष भी हैं, लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह जी ने जो बयान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर दिया वह अमर्यादित टिप्पणी है भारत जोड़ो पार्टी इसकी घोर निंदा करती है ।
*और हमारी जो मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाए जैसे की ।*
*1- लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह जी ने जो बयान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर अमर्यादित टिप्पणी की वह निंदनीय है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं ।*
*2- गृहमंत्री अमित शाह जी ने जो बयान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर अमर्यादित टिप्पणी अपना बयान वापस ले ।*
*3- गृहमंत्री अमित शाह जी अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगे।*
*4- भारत सरकार द्वारा यह आश्वासन दिलाया जाए कि ऐसा कृत्य दोबारा नहीं होगा ।*
अपने इस रैली के ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा बाबा साहब को पहले भी अपमानित किया गया था, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी इनकी मिली भगत है कि भारत सत्ता हम दोनों पार्टियों के बीच में रहनी चाहिए, यह दोनों पार्टियों भारत के अन्य पार्टियों को सत्ता में देखना नहीं चाहती इसलिए यह पार्टियों संविधान मैं हल्के हल्के परिवर्तन करना इनका लक्ष्य है, भारत में इन दोनों पार्टियों के अलावा हम भारतीयों के पास कोई विकल्प नहीं था मगर अब यह दोनों पार्टियों यह समझ लें कि भारत में भारत जोड़ो पार्टी आ चुकी है। जो संविधान और बाबा साहब और अपने महान पूर्वजों की उसे धरोहर को संभालेगी और भारत में जात-पात छुआछूत जैसी गंभीर भेदभाव को खत्म किया जाएगा देश पर 100% संविधान का राज लागू कराया जाएगा, संविधान में कोई भी संशोधन मंजूर नहीं हमें कांग्रेस पार्टी ने और उनके नेताओं ने इससे पूर्व में ऐसे ऐसे कृत किए हैं ।
*जैसे की*
*1- 25 जून 1975 को आपातकाल इमरजेंसी श्रीमती इंदिरा गांधी जी लगाई ।*
*2- 2 जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में हमला कर कराया था ।*
*3- 1951 में एक ऑर्डिनेंस करके कांग्रेस पार्टी ने संविधान को बदला इसमें अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करा ।*
*4- बाबा भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में जाने से रोका और कई बार रोका गया ।*
*5- मंत्रिमंडल में बाबा साहब को जाने से रोका गया कांग्रेस पार्टी के द्वारा ।*
*6- प्रधानमंत्री पंडित नेहरु जी ने उस वक्त मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख कर कहां की हमारे रास्ते में संविधान आता है तो हमें उसे परिवर्तन करना चाहिए।*
*7- 1975 में जबरन कराई गई आदमियों की नसबंदियां।*
भारत जोड़ो पार्टी किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है मगर ऐसी विचारधाराए रखने वाले नेताओं के खिलाफ भारत जोड़ो पार्टी हमेशा आवाज उठाती रहेगी, मुझे देश की बड़ी पार्टियों के बड़े लीडरों ने धमकियां भी भेजी हैं मगर मैं ऐसी आवाज हमेशा उठाता रहूंगा मेरी जान मेरे वतन के नाम है, मेरे हर लहू की एक-एक बूंद अपने देश और देशवासियों के लिए है, ज्ञापन देते हुए यह भी कहा कि यदि हमारी मांगे जल्द पूरी न की गई तो मजबूरन हमें पूरे भारत में धरना प्रदर्शन और आवरण आसन पर बैठना हमारी मजबूरी होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी बाबा साहब के सम्मान में भारत जोड़ो पार्टी मैदान में ।
*इस रैली में शामिल रहे जैसे की* भारत जोड़ो पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली जी एवं सैय्यद नाजिम अली राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद अली शाह, भिक्षु थेरोपानन्द संघनायक प्रदेश अध्यक्ष, भिक्षु बुद्ध मित्र बरेली, भिक्षु जीवक ज्योति बिजनौर, भिक्षु अक्षयदीप बिलारी, भिक्षु शील रतन, बौद्धाचार्य नरेन्द्र बौद्ध, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, प्रदेश सचिव मौलाना शफात अली, प्रदेश सचिव रोहित रॉबर्ट, जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष हनीफ इदरीसी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार राठौर, जिला सचिव अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप विधानसभा अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू इश्तियाक, बदायूं प्रभारी नायाब अली, सज्जाद अल्वी अजर अली, दिलशाद जीशान, युवा नेता मोहम्मद तैमूर अली शाह, जिला सचिव बन्ने अल्वी, कार्यालय अध्यक्ष कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, महानगर उपाध्यक्ष बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद वार्ड 48 अध्यक्ष जोगी नवादा, सोशल मीडिया प्रभारी फरजान खान, महेंद्र पाल राठौर, नदीम अली, निसार अली, याकूब अली, जौहरी आसिफ अल्वी, पुलिस राशिद अली, दिलशाद अल्वी, अमन अल्वी, नदीम भाई, टेलर आफताब अली, रेहान खान, *इत्यादि लोग मौजूद रहे ।*
*संपादक महोदय जी से अनुरोध है इस खबर को प्रकाशित करने की कृपा करें ।*
*धन्यवाद ।*
*सैय्यद नाजिम अली राष्ट्रीय महासचिव भारत जोड़ो पार्टी*




