सीसामऊ विधानसभा में सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब |
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उप चुनाव में कानपुर सीसामऊ विधानसभा सीट की सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए सपा की सांसद डिंपल यादव ने रोड शो किया यह रोड शो संगीत टॉकीज चौराहे से भन्नापुरवा हलीम कॉलेज से होते हुए रूपम टॉकीज में समाप्त हुआ इस रोड शो को देखने के लिए सड़कों पर जनता का जन् सैलाब देखने को मिला जगह जगह लोग समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और जहां-जहां से सपा सांसद डिंपल यादव निकल रही थी वहीं घरों में लोग पुष्प की वर्षा भी कर रहे थे उधर डिंपल यादव ने भी जनता का आभार हाथ जोड़कर वह हाथ हिलाकर किया यह रोड शो लगभग 2:50 बजे शुरू होकर लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय कर लगभग 4:30 बजे खत्म हुआ रोड शो खत्म होने के पश्चात सांसद डिंपल यादव ने रूपम चौराहे पर सिसम विधानसभा की जनता को संबोधन कर अपने प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जिताने की गुजारिश की और कहा कि जो 9 सीटों में चुनाव होने जा रहे हैं उनका परिणाम अच्छा होगा पूरी संगठन के साथ सपा का गठबंधन पूरी तरह से प्रचार कर रहे हैं मैं यह भी कहना चाहती हूं कि यह बदला लेने की बात नहीं है आज जो इनके भाव है इससे हमें समझ लेना चाहिए जो बांटने काटने और बदला लेने के भाव से कार्य कर रहे हैं वह कभी नहीं चाहते की जनता में सुख समृद्धि और शांति आए इस तरह की प्रतिक्रिया अर्जित वह बार-बार दोहराई भी गई है और कहीं ना कहीं भारत का मूल आधार है उसमें इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं किया जाएगा मैं समझता हूं इस तरह की बातें हमको आज जाति गणना की बातें करनी थी और आरक्षण की बात करनी थी हमारे युवाओं के पास नौकरियां नहीं है और यह सरकार सभी आरक्षण और नौकरियां खत्म करने जा रही है तो मेरा मानना है और समझना है कि उनको इसमें टिप्पणी करें तो ज्यादा अच्छा होगा