कानपुर
*कानपुर में iit की रीसर्च स्कॉलर की छात्रा ने कानपुर कर्नल गंज एसीपी मोहसिन खान पर लगाए आरोप पर एक नया मोड।*
*Iit रिसर्च कि छात्रा के द्वारा sit टीम को व्हाट्सअप चैट के 500 पन्ने दिए;चैट में छात्रा और एसीपी मोहसिन की नजदीकिया कर रही बयां………..*
*एसीपी मोहसिन ने व्हाट्सअप चैट करते हुए बताया कि मैं तुमसे प्यार करता हु तुम मुझे छोड़ सकती हो लेकिन मैं नहीं।*मेरी आखिरी सांसे हो मेरी मार्गदर्शिका।*
सबसे बड़ी बात तो यह है कि आई आई टी में पी एच डी के दौरान बनने वाले आइडेंटी कार्ड में इमरजेंसी नंबर पर रिसर्च स्कॉलर की छात्रा के नंबर होने का हुआ खुलसा।*
*आइडेंटी कार्ड में इमरजेंसी नंबर में तो अपने घर के नंबर का जिक्र किया जाता।*
*छात्रा का कहना है कि एसीपी मोहसिन को कानून की जानकारी होने के चलते हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे ले लिया गया।लेकिन कोई नहीं मै अपनी अंतिम सांस तक एसीपी मोहसिन के खिलाफ कार्यवाही के लिए अहम सबूतों को पेश करती रहूंगी।*
*जांच का विषय अब देखना यह है कि रिसर्च स्कॉलर की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों का क्या आता परिणाम…?
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




