कनपुरिया मेट्रो का टेस्ट रन सफल, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक पहुंची।
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर में मेट्रो ट्रेन ने मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक सफल टेस्ट रन पूरा किया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRCL) के एमडी सुशील कुमार की मौजूदगी में अप और डाउन दोनों लाइन पर यह परीक्षण हुआ। इस दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) मोड पर धीमी गति से चलाया गया। सिग्नलिंग सिस्टम के मैप वेरिफिकेशन टेस्ट में ट्रैक और उपकरणों के सॉफ्टवेयर का मिलान किया गया। अब 25 दिसंबर के बाद फुल स्पीड ट्रायल शुरू होगा, जिसके बाद जनवरी से इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
वर्तमान में कानपुर मेट्रो का संचालन IIT से मोतीझील तक प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर किया जाता है, जिसमें नौ एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। जनवरी 2025 तक कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा, जिससे पांच नए अंडरग्राउंड स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल) जुड़ जाएंगे। इस सफलता पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने टीम और शहरवासियों को बधाई दी है।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO