सुबह 7.45 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी विधानसभा सत्र का तीसरा दिन आज ,आज अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा,चर्चा के बाद पास होगा अनुपूरक बजट ,17,865 करोड़ का है अनुपूरक बजट ,आज सदन में हो सकता है भारी हंगामा,विपक्षी खेमा सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस को दिया नोटिस ,बीएस की धारा 163 का हवाला देते हुए प्रदर्शन पर रोक ,किसी तरह का धरना प्रदर्शन न कर घर पर रहने का अनुरोध
➡लखनऊ-लखनऊ में आज कांग्रेस पार्टी का बड़ा प्रदर्शन,दिल्ली के कई बड़े नेता प्रदर्शन में होंगे शामिल,विधानसभा घेराव करने प्रदेशभर से आएंगे कार्यकर्ता,प्रमोद तिवारी, सुप्रिया श्रीनेत भी प्रदर्शन में होंगी शामिल,प्रदेश के हर जिले से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया
➡लखनऊ -यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने की बैठक,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और आराधना मिश्रा रहीं मौजूद,आज कांग्रेस विधानसभा का करेगी घेराव-अविनाश,पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में जिलों से आए कार्यकर्ता,हम जनता की आवाज उठाने विधानसभा पहुंचेंगे-अविनाश,हम शांतिपूर्वक अपनी बात रखना चाहते हैं-अविनाश,‘हमारे कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है’
➡दिल्ली-मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट,तिलक नगर की गलियों में अपनापन मिला,पदयात्रा के दौरान कदम-कदम पर अपनापन मिला,माताएं आशीर्वाद देने आगे आईं, वो बेहद भावुक,‘बुजुर्गों ने प्यार से हाथ थामा, नौजवानों ने साथ देने का वादा किया’,ये जनता की उम्मीदों और विश्वास का सफ़र है
➡अपडेट संभल-जनपद में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,ASI की टीम आज पहुंच सकती है संभल,लखनऊ से ASI की टीम संभल आएगी,ASI की 4 सदस्य टीम संभल पहुंचेगी,उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी रहेंगे,टीम पहले DM से मिलेगी फिर प्राचीन मंदिर पहुंचेगी
➡संभल -संभल में मंदिर और कुंए की होगी जांच,डीएम ने कार्बन डेटिंग के लिए लिखा पत्र,कार्बन डेटिंग से पता चलती है प्राचिनता,मंदिर और कुंए की कार्बन डेटिंग की जाएगी,ASI की टीम पहले DM ऑफिस जाएगी
➡वाराणसी-वाराणसी से लखनऊ जा रहे कांग्रेस पदाधिकारी गिरफ्तार,विधान सभा का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी कार्यकर्ता,18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का किया था आवाह्न ,बीती रात लखनऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कार्यकर्ता,कैंट रेलवे स्टेशन से सैकड़ो कार्यकर्ता हुए हैं गिरफ्तार
➡लखनऊ-पारा में दबंग लेडी पर मुकदमा हुआ दर्ज,मां बेटी को पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज,उधार ना देने पर मारपीट का लगा आरोप,दबंग लेडी का पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल,पीड़ित विधवा महिला ने लगाई थी न्याय की गुहार,पारा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
➡बुलंदशहर -नगर पालिका सभासद के बेटे भोलू की दबंगई,फायरिंग के दौरान दो लोगों के लगे छर्रे ,बाइक टकराने को लेकर हुआ था मामूली झगड़ा,तमंचा व पिस्टल लिए दिख रहे है दबंग CCTV में कैद,डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते किया हायर सेंटर रेफर,मौके से हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला
➡रायबरेली-नगर पालिका के सफाई कर्मिचारियो ने शव रख किया प्रदर्शन,साथी सफाईकर्मी की मौत के बाद किया प्रदर्शन,अंतिम संस्कार में जाने के लिए नहीं दे रहे छुट्टी- सफाईकर्मी,छुट्टी न दिए जाने से आक्रोशित हुए सफाईकर्मी,सैकडों की संख्या में सफाईकर्मियों ने जमकर की नारेबाजी,ईओ स्वर्ण सिंह के समझाने के बाद माने सफाईकर्मी,शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय का मामला
➡कन्नौज -नमो ड्रोन दीदी योजना में ड्रोन उड़ाएंगी महिलाएं,खेती किसानी में पुरुषों की महिलाएं करेंगी सहयोग,ड्रोन के माध्यम से महिलाएं उर्वरकों का करेंगी छिड़काओ,स्वयं साहता समूह की महिलाओ को मिलेगा अवसर,कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का मिलेगा अवसर ,डीएम ने योजना के लिए अधिकारियो को किया निर्देशित
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट