*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*1* 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायकों को किया नमन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
*2* सांस्कृतिक एकता के प्रतीक थे जाकिर हुसैन’, मशहूर तबला वादक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
*3* वित्तमंत्री बोलीं- कांग्रेस ने संविधान को बदला, एक परिवार को बचाने के लिए संशोधन हुए; इंदिरा पर सवाल उठाने वाली फिल्म बैन की थी
*4* बेशर्मी से संविधान में संशोधन करती रही कांग्रेस, निर्मला सीतारमण ने नेहरू का नाम लेकर घेरा
*5* पंडित नेहरू के जो पत्र सोनिया गांधी ने लिए थे, उन्हें वापस करें’, पीएम मेमोरियल ने राहुल को लिखी चिट्ठी
*6* ‘जो देश के लिए नहीं लड़े, उन्हें आजादी और संविधान का महत्व क्या मालूम’, खरगे का PM मोदी पर पलटवार
*7* ‘नशे से युवा पीढ़ी को गंभीर खतरा’, सुप्रीम कोर्ट ने दी चेतावनी; कहा- ड्रग्स लेना बिल्कुल भी ‘कूल’ नहीं
*8* बांग्लादेश के हिंदुओं को बचा लो; दादी इंदिरा के किस्से बता प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा
*9* प्रियंका गांधी ने संसद में मोदी सरकार से पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं, ईसाइयों समेत अन्य अल्पसंख्यकों को बचाने की अपील की, उन्होंने कहा आज विजय दिवस है इसी दिन पाकिस्तान को सबक सिखाया और बंग्लादेश का निर्माण हुआ था,इसे इंदिरा गांधी की निर्णायक सरकार और जांबाज सैनिकों ने अंजाम दिया था,सरकार से अपील की कि आप भी उसी तरह बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की रक्षा करे
*10* कांग्रेस के ईवीएम विरोध की बैट्री डाउन, उमर अब्दुल्ला के बाद ममता की पार्टी ने भी सुना डाला
*11* संभल में आपकी हकीकत खटाखट सामने आई, जनता ने किया सफाचट,विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ
*12* हिन्दुओं का जुलूस मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकता?’, मोहर्रम का जुलूस हिंदू मोहल्ले से सही तरीके से निकालता है, लेकिन हिंदुओं का जुलूस मस्जिद के सामने आते ही तनाव होता है शोभायात्रा पर ही पथराव क्यों होता है विधानसभा में बरसे सीएम योगी
*13* महायुति मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने से दुखी, आगे की रणनीति तय करूंगा’, भुजबल का छलका दर्द
*14* MP के शहडोल में पारा 1º, अयोध्या में 2.5º, कानपुर में 4.5º के साथ 13 साल का रिकॉर्ड टूटा; राजस्थान में पत्तों पर बर्फ जमी
*15* क्रिकेट स्कोर, भारत vs आस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: बारिश के कारण सिर्फ 33.1 ओवर का हुआ खेल, भारत की हालत खस्ता, पहली पारी का स्कोर 51/4
*16* नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आई, खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होने से कम हुई, अक्टूबर में 2.36% थी
*17* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, सेंसेक्स करीब 400 तो निफ्टी 100 अंको की गिरावट
*==============================*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO