कानपुर
अरबो रुपए की सरकारी भूमि की आराजी संख्याओं व नक्से में खेल कर दबंग रसूखदार लोगों को करवाया जा रहा है राजस्व के जिम्मेदारों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा।
कानपुर सदर तहसील के कल्याणपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भौती प्रतापपुर में लगातार सरकारी भूमि पर कब्जे जारी।
कई सालों राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी कहे या मिलीभगत से अरबों की सरकारी भूमि पर हो गए कब्जे व निर्माण।
*ज्यादातर ग्राम पंचायत की बहू कीमती सरकारी भूमि को नहीं छोड़ रहे दबंग रसूखदार भू माफिया फर्जी तरीके ससरकारी जमीन को अपने नाम करवा कर कर रहे प्लाटिंग कर बिक्री।
सड़क किनारे बहु कीमती करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर जेसीबी चलवा प्लाटिंग कर रहे कब्जा।
*सूत्र-* राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से कई सरकारी भूमि की आराजी को किया गया इधर से उधर वहीं कई जमीनों को फर्जी तरीके से चढ़ावाया गया नाम अगर हो जांच तो खुलेंगे कई राजस्व कर्मियों सहित दबंग रसूखदार लोगों से साठगाँठ के कारनामे।
लगातार कब्जे से ग्रामीणों में आक्रोश जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुके हैं शिकायत आज तक नहीं हुई ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जों की जांच
वर्षों से ग्राम पंचायत में आने वाले क्षेत्र संबंधित लेखपाल भी नहीं देते हैं सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जों पर ध्यान शिकायत करने पर मांगते हैं एप्लीकेशन कहते हैं आराजी नंबर सहित बताओ कहां हो रहा है कब्जा,
*वही भौती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप आवास कॉलोनी व गरीबों को निवास बनाने के लिए नहीं मिल रही सरकारी भूमि वहीं लगातार दबंग रसूखदार लोग करवा रहे सरकारी भूमि पर कब्जे कर निर्माण पर निर्माण।
प्लाटिंग की आड़ में लगातार सरकारी भूमि को दबंग रसूखदार लोग बना रहे निशान कब्जा कर कर रहे बिक्री भर रहे अपनी जेब।
*कानपुर सदर तहसील के जोन पांच अंतर्गत ग्राम पंचायत भौती प्रतापपुर क्षेत्र का मामला।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट