पहले कारोबारी की पत्नी को दिया नशीला प्रोटीन शेक फिर की हत्या और फिर जमीन में गाड़ दी लाश : कानपुर मर्डर मिस्ट्री
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर, 27 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है घटना में, कथित तौर पर हत्या के चार महीने बाद, कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के बंगले के पास एक महिला का शव मिला।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन पार्क इलाके के एक जिम ट्रेनर को जब महिला के अपहरण करने के शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया तब पुलिस की पूछताछ में जिम टैनर के महिला की हत्या की बात कबूली। आरोपी विमल सोनी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने व्यवसायी की पत्नी को सरकारी अधिकारियों को आवंटित बंगलों वाले इलाके में दफनाया था। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने उस स्थान पर जाकर जहां आरोपी ने महिला का शव को दफनाया था वहा जमीन खोदी गई तो जमीन के अंदर से महिला के शव को बरामद किया गया। 24 जून को महिला लापता हो गई और बाद की जांच में पता चला कि वह मर चुकी है। घटना से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए अधिकारी उसकी मौत की जांच जारी रख रहे हैं।
जब पुलिस ने जगह पर की खुदाई
आरोपी विमल सोनी के पूछताछ के बयानों के आधार पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर खुदाई करा तो उस जगह से महिला का देर रात करीब 12:40 में मृतका का कंकाल बरामद हो पाया। मृतका के शव की परिवार के लोगों ने पहचान कर ली है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
आखिर क्या हुआ था महिला के साथ
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 32 वर्षीय एकता गुप्ता 24 जून 2023 को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। उसके बाद घर लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया।इसके बाद उसे कार से लेकर भाग निकला था। पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। फौरन कोतवाली थाने पहुंच जाएं। इसके बाद पता चला कि विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर दी। शव सिविल लाइंस वीआईपी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास के जुड़ी ऑफिसर्स क्लब के भीतर दफना दिया था।