*खाली घर में घुसे चोर उड़ाया नगदी समेत लाखों के जेवरात,*
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
जनपद उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती कासिम नगर मोहल्ले में एक सूने पड़े घर को चोरों ने बीती देर रात निशाना बनाया। गुरुवार की दोपहर जब मकान मालिक की पत्नी अस्पताल से वापस लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस को दी है। बता दे कि जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी हरिपाल की तबियत खराब होने के चलते लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। पत्नी निर्मला बुधवार को लखनऊ अस्पताल पति को देखने गई और गुरुवार की दोपहर जब वापस लौटी तो घर के अंदर घुसते ही कमरे के दरवाजे और अलमारी टूटे पड़े देखा उसे चोरी की घटना होने की आशंका हुई। कमरे में जाकर देखा तो एक लाख से अधिक रुपए की नगदी और करीब 4-5 लाख रुपए के जेवरात गायब थे। इसके साथ ही किचन में रखें कुकर बर्तन भी नहीं मिले। उसने घर में और जांच पड़ताल की तो कुछ कीमती कागजात भी नहीं मिले। चोरी की घटना उसने अस्पताल में भर्ती पति को दी। इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO