*इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 27 साल का खिलाड़ी कप्तान, रोहित करेंगे आराम*
भारतीय टीम ने जुलाई में आखिरी बार वनडे सीरीज खेला था। जब टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर गई थी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था।
जबकि अब भारतीय टीम अगली एकदिवसीय सीरीज फरवरी 2025 में खेलेगी।
क्योंकि, साल 2025 में इंग्लैंड भारत के दौरे पर आ रही है और इस दौरान टीम को 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जबकि उनकी जगह टीम की कप्तानी 27 साल के खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है
*Team India को इंग्लैंड के साथ खेली है वनडे सीरीज*
बता दें कि, अभी भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) अगले साल अब एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाना वाले वनडे सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द ही बीसीसीआई कर सकती है।
*रोहित को दिया जा सकता है आराम*
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को ही करनी है। आईसीसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ रोहित को नहीं चुना जा सकता है। वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसमें रोहित शर्मा को पहले 2 मैचों में आराम दिया गया था।
*27 साल का खिलाड़ी बन सकता है कप्तान*
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी जा सकती है। पंत के पास टीम इंडिया की कप्तानी करने का अनुभव है। जिसके चलते उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आराम ले सकते हैं।
*इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड*
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा, अक्षर पटेल।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट