लखनऊ – श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से 9 लड़कियां भागीं, 2 लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया, 7 की तलाश, सुबह के समय पुलिस को अनाथालय से सूचना मिली, अलीगंज में श्रीराम औद्योगिक अनाथालय का मामला
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति, साढ़े सात साल में 80 हजार से अधिक अपराधियों को सजा, 54 अपराधियों को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा, महिला, किशोरियों के खिलाफ अपराधों में सर्वाधिक मृत्युदंड, किशोरियों से संबंधित केस में 28,700 अपराधियों को सजा, प्रदेश के 69 माफिया, गिरोह के 29 अपराधियों को सजा, टॉप 10 कैटेगरी के 496 अपराधियों को दिलाई गई सजा
लखनऊ – एंबुलेंस चालकों,टेक्नीशियन का भूख हड़ताल,धरना-प्रदर्शन, डायल 108, 102 कर्मचारियों ने कार्यालय का घेराव किया, आशियाना में GVKEMRI के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन, कंपनी से निष्कासित कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन, सेवा बहाली की मांग कर रहे हैं चालक और टेक्नीशियन
लखनऊ – योजना भवन में चल रही सीएम की बैठक खत्म, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले रहे थे बड़ी बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, CS मनोज कुमार सिंह रहे मौजूद, यूपी सरकार के सभी मंत्री और बड़े अधिकारी थे मौजूद, यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर विषय पर चर्चा, अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में CM योगी ने समीक्षा की
देवरिया – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक देवरिया पहुंचे, रविंद्र किशोर शाही के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण , समाजवादी के डीएनए में अराजकता- ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश में लाइन ऑर्डर को मेंटेन करेंगे- ब्रजेश, ‘जो भी कानून तोड़ेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे
मऊ – घोसी चीनी मिल अध्यक्ष के चुनाव में बढ़ा बवाल , सपा विधायक सुधाकर सिंह और SDM में बहसबाजी, चीनी मिल के डायरेक्टर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, मौके पर SDM के आने पर सपा नेताओं में आक्रोश, चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिलने पर हंगामा, सपा नेताओं ने चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया, बराबर वोट मिलने पर प्रशासन लॉटरी सिस्टम नहीं कर रहा, बड़ागांव स्थित चीनी मिल डायरेक्टर चुनाव का मामला
कुशीनगर – बेरोजगार युवकों के लिए आईपीएल इंटर्नशिप, इंटर्नशिप में प्रशिक्षित बच्चे करेंगे किसानों की मदद, इंटर्नशिप कर चुके बच्चे भविष्य में बन सकेंगे अच्छे किसान, आईपीएल की इस पहल से बेरोजगार बच्चे भी होंगे प्रोत्साहित, कुल 53 बच्चों ने आईपीएल इंटर्नशिप प्रोग्राम में लिया भाग, प्रशिक्षण के दौरान 6 हजार रुपए टोकन मनी देकर मदद, आईपीएल खड्डा 53 बच्चों के साथ शुरू किया कार्यक्रम
बदायूं – बदायूं में नहीं लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का परिवार, योगेश कुमार के मां बाप की हो चुकी है मौत, परिवार के नाम पर एक भाई, दो बहनें हैं, 1 बहन की हो चुकी शादी,दूसरी रहती बुआ के पास, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था योगेश कुमार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है योगेश, मीडिया से बातचीत में खुद को गिरफ्तार बता रहा था
सिद्धार्थनगर – हेमंत जायसवाल और नसीम खान का खेल खुला, उसका बाजार के वार्ड नंबर 4 में सिंडिकेट बनाकर खेल, हेमंत ने नगर पंचायत चेयरमैन रहते 83 लाख हड़पा, तालाब सुंदरीकरण का टेंडर आजाद इंटरप्राइजेज को मिला था, आजाद इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नसीम की मिलीभगत, हेमंत के साथ मिलकर 83 लाख रुपए की बंदरबांट की , तालाब सुंदरीकरण के लिए 1.66 करोड़ मंजूर हुआ था, बिना काम कराए ही 83 लाख रुपए निकाल लिया गया,
मौके पर आजाद इंटरप्राइजेज, नसीम ने काम नहीं कराया, सीढ़ी, बेंच, चबूतरा, गेट आदि का निर्माण किया जाना था, वार्ड नंबर 4 कृष्णा नगर में तालाब की सफाई तक नहीं, बिना काम कराए ही हेमंत और नसीम ने पैसा हड़प लिया
अमरोहा – अमरोहा डीएम निधि गुप्ता की पहल, कलेक्ट्रेट कार्यालय में लागू की ई-ऑफिस व्यवस्था, सरकारी काम में पेपरलेस व्यवस्था लागू की गई, व्यवस्था से समय की बचत, कार्य में आएगी तेजी-DM
रायबरेली – युवक ने किया असलहे और कारतूस का प्रदर्शन, असलहे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, महराजगंज क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे युवक
पीलीभीत – मशान घाट में बने मंदिर में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, भाभी से अवैध संबंध को लेकर भाई ने की बेरहमी से हत्या, हत्या कर आरोपी भाई मौके से हुआ फरार,पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर विवाद के बाद भाई की हत्या, पीलीभीत थाना न्यूरिया इलाके के बहरुवा गांव की घटना
पीलीभीत – मैन पॉवर के टेंडर को लेकर मेडिकल कॉलेज में खेल, पिछले 1 साल से नहीं हो पा रहा मैन पॉवर का टेंडर, प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता अनेजा नहीं होने दे रहीं टेंडर, अगस्त 2024 में निकला टेंडर अभी तक फाइनल नहीं, संगीता अनेजा ने क्वालीफाई कंपनी को टेंडर नहीं दिया, अपनी खास कंपनी को टेंडर देना चाहती हैं डॉक्टर संगीता, जिस कंपनी के सभी मानक पूरे उसका टेंडर अस्वीकृत किया, पति डॉ जीके अनेजा पीलीभीत में टेंडर की डीलिंग करते हैं, संगीता पर भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप,हुई थी लोकायुक्त जांच.
कानपुर- 61 करोड़ की लागत से बना पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, दो माह पूर्व पुल का किया गया था उद्घाटन , पुल शुभारंभ के दो माह बाद पुल के खुल गए ज्वाइन्ट, जॉइंट खुलने के बाद पुल को बंद किया गया, सेतु निगम ने पनकी धाम पुल का किया निर्माण कार्य, BJP MLA सुरेंद्र मैथानी ने पुल का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण कार्य में पाया भ्रष्टाचार, सीएम से करेंगे पुल में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत- सुरेंद्र, पुल में हुए भ्रष्टाचार की होगी निष्पक्ष जांच- सुरेंद्र मैथानी.
बुलंदशहर – राशन डीलर के खिलाफ तहसील में धरने पर बैठे ग्रामीण, ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों का आरोप राशन डीलर हक पर डाल रहा डाका, डीलर राशन देने के दौरान ग्रामीणों से करता है अभद्रता, ग्रामीण पहले भी कई बार कर चुके अधिकारियों से शिकायत , राशन डीलर को हटाने की मांग पर अड़े कई दर्जन ग्रामीण , पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिकूपुर रामनगर का मामला.
आगरा- गल्ला व्यवसायी ने दिखाई दबंगई, सरे बाजार सप्लाई इंस्पेक्टर से की मारपीट, पूर्ति निरीक्षक को बस के आगे धकेलने का प्रयास, दुकान पर सरकारी चावल की सूचना पर गए थे, बौखलाए दबंग व्यवसायी निरीक्षक ने कर दी मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, आगरा के खेरागढ़ कस्बे का मामला.
मुज़फ़्फ़रनगर- उद्घाटन के वक्त हिस्ट्रीशीटर ने खूब लहराई राइफल, हिस्ट्रीशीटर समेत कई लोगों ने लहराई राइफल, समारोह के दौरान कई महिलाओं ने भी लहराई राइफल, हिस्ट्रीशीटर पर गौकशी समेत कई थानों में केस दर्ज़, भाकियू के ऑफिस की ओपनिंग के दौरान का वीडियो, भाकियू की युवा विंग का जिला उपाध्यक्ष है आरोपी, छपार थाना इलाके के रामपुर तिराहा का मामला.
दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने दोबारा शुरू की जय भीम योजना , जब मैं जेल में था तो कई काम रोक दिए गए-केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को मैं तकलीफ में नहीं देख सकता हूं, दिल्ली के जितने रुके काम थे,वो दोबारा शुरू करवा रहे है, दिल्ली के दलित ओबीसी EWS के लिए एक खुश खबरी हैं, इस स्कीम में बच्चों को कोचिंग के लिए मदद करते हैं
दिल्ली – दिल्ली में पंजाब भवन में सीएम भगवंत मान, प्राइमरी स्कूल टीचरों से मिले CM भगवंत मान, टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जा रहा, सरकारी टीचर आज फिनलैंड के लिए रवाना होंगे, पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपल्स को सिंगापुर भेजा था
दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 2 मामलों में जमानत दी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को जमानत , पत्नी द्वारा अवैध जेल यात्राओं के मामले में भी जमानत, गैंगस्टर एक्ट में अब्बास को जमानत देने से इनकार , गैंगस्टर केस में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा, हाईकोर्ट को 4 हफ्ते में जमानत पर फैसला लेने का निर्देश.
रुड़की – IIT मेस में रसोई की कढ़ाई में चूहों का वीडियो वायरल, कढ़ाई में चूहे घूमते हुए दे रहे दिखाई, राधा कृष्ण मेस का बताया जा रहा वीडियो, वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों का हंगामा, रुड़की आईआईटी का मामला.
भोपाल- गायत्री फूड लिमिटेड की जांच रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी, गुणवत्ता से जुड़ी लैब की 64 जांच रिपोर्ट फर्जी निकली, फर्जी रिपोर्ट लगाकर घटिया डेयरी प्रोडक्ट की सप्लाई, गायत्री फूड लिमिटेड ने विदेश तक खराब प्रोडक्ट भेजा, कंपनी दुबई,अमेरिका समेत 30 देशों में व्यापार करती है, EOW ने सिहोर फैक्ट्री, मालिक किशन मोदी के यहां छापा मार था, लैब से आई रिपोर्ट बदल देती थी गायत्री फूड लिमिटेड, EOW के सत्यापन करने पर एक-एक रिपोर्ट फर्जी निकली.
सिहोर- पनीर फैक्ट्री की लैब में हादसा, केमिकल में झुलसा युवक, गंभीर हालत में अशोक मेवाड़ा भोपाल में कराया गया भर्ती, पनीर बनाने में खतरनाक केमिकल के प्रयोग की संभावना, फैक्ट्री से निकले जहरीले पानी से किसानों की फसल बर्बाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगा चुका है 1.20 करोड़ का जुर्माना, पिपलियामीरा में जयश्री गायत्री फूड की फैक्ट्री का मामला, फर्जी लैब रिपोर्ट से प्रोडक्ट सप्लाई मामले में घिरी कंपनी।
फिरोज खान की रिपोर्ट