कानपुर
*कानपुर में त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट ..*
*सावंददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में सेंट्रल डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सेंट्रल जोन में व्यापारियों के साथ क्षेत्र की समस्या एवं यातयात को लेकर हुई चर्चा*
कानपुर के स्वरूप नगर और गुमटी क्षेत्र के व्यापारियों एवं संभ्रांत के लोगो के साथ निम्न विषयों पर हुई चर्चा*…
डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी के निम्न विषयों पर सख्त कार्यवाही के आदेश…*
डीसीपी सेंट्रल ने सभी रेस्ट्रोरेंट / बार में नाबालिक छात्र /छात्राओं को लेकर सख्त हिदायत एवं संबंधित थाना पुलिस को औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने को बताया*
(2)क्षेत्र में त्योहारों को देखते हुए दुकानों ,होटल, रेस्ट्रोरेंट, बार के बाहर नियमित पार्किंग की व्यवस्था को लेकर सख्त हिदायत*
(3) क्षेत्र में देर रात तक सिगरेट,पान मसाला की दुकान का खुलना और नशेबाजो का आतंक को लेकर समय सीमा का दिशा निर्देश।*
DCP सेंट्रल द्वारा बताया गया की संबंधित द्वारा रेस्ट्रोरेंट में औचक निरीक्षण करने पर पुलिस द्वारा रेस्ट्रोरेंट संचालकों को पैहले से जानकारी देने वालो पर भी कार्यवाही के सख्त हिदायत…