सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡पेरिस – पैरालंपिक में आईएएस सुहास एलवाई को सिल्वर मेडल, बैडमिंटलन में सुहास एलवाई ने जीता मेडल, सीएम योगी ने सुहास एलवाई को दी बधाई, असाधारण उपलब्धि पर देश हर्षित और गर्वित- योगी, मां भारती को आप ऐसे ही गौरवभूषित कराते रहें- सीएम, भारत ने पैरालंपिक में अबतक 12 मेडल जीते
➡लखनऊ – भाजपा की सदस्यता अभियान की हो चुकी है शुरुआत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन से पहले देशभर में अभियान, आज मुख्यमंत्री योगी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी, आज विश्वेश्वरैया सभागार में सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल होंगे, आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी CM योगी को सदस्यता दिलाएंगे, यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा नए बीजेपी सदस्य बनाने का लक्ष्य, प्रत्येक बूथ पर 200-200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, 8800002024 पर मिस कॉल करके BJP सदस्य बनाए जाएंगे
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोपहर 3 बजे मत्स्य निदेशालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मत्स्य विभाग में उठाए गए कदमों की देंगे जानकारी
➡लखनऊ – सशस्त्र बल महोत्सव में दिखेगा सेना का रोमांच, आयोजन आज से, प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन , पांच सिंतबर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन, 3 दिन तक लोग सेना के रोमांच से रुबरू होंगे
➡लखनऊ – छह साल उम्र कम दिखाकर हाईस्कूल परीक्षा दोबारा दी, सिपाही भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी पकड़ी, 31 अगस्त को परीक्षा में फर्जीवाड़ा, दर्ज करायी गई FIR, जांच में संदिग्ध अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है, परीक्षा देने वाले कानपुर देहात का पुलकित यादव गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया
लखनऊ – पशुपालन घोटाले में आरोपी की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश, पशुपालन विभाग का टेण्डर दिलाने का झांसा देकर की धोखाधड़ी, आरोपी की आठ लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी, चर्चित घोटाले में पूर्व आईपीएस अरविंद सेन भी आरोपी थे, हरतगंज कोतवाली में गिरोह के 20 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट का केस
➡लखनऊ – भाजपा प्रदेश सदस्यता अभियान का शुभारंभ आज, सुबह 11.35 बजे विश्वेश्वरैया सभागार में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ – केजीएमयू से 35 लाख के 40 इंफ्यूजन पंप चोरी, लारी कार्डियोलॉजी विभाग का है पूरा मामला, मामले में प्रॉक्टर ने दर्ज कराया है मुकदमा, कॉर्डियोलॉजी विभाग का नया भवन बनकर तैयार है, करोड़ों की लागत से चिकित्सीय उपकरण खरीदे गए थे
➡कुशीनगर – पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कुछ को किया लाइन हाजिर तो किसी का बदला थानाक्षेत्र, पड़रौना कोतवाल सुशील शुक्ला को हाटा कोतवाली भेजा, हाटा कोतवाल राज प्रकाश सिंह को थाना तरयासुजान भेजा, तरयासुजान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह को पडरौना कोतवाली, साइबर थाना अमित शर्मा को तमकुही राज थाना प्रभारी बनाया, आनंद कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से रामकोला थाना का चार्ज, दिग्विजय नारायण राय की सेवरही थाना से पुलिस लाइन भेजा, श्री प्रकाश राय को साइबर थाना से सेवरही थाना का दिया चार्ज, हाईवे चौकी इंचार्ज बबलू कुमार को बनाया पर्यटन थाना प्रभारी
➡प्रयागराज – माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार मंसूर से जुड़ी खबर, माफिया अतीक के भाई अशरफ का ससुर है मंसूर अहमद, ससुर मंसूर, साढ़ू अरसद और फ़ैज मेडिकल स्टोर पर केस, पांच लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज, वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने आवासों पर कब्जे का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, वक्फ प्रॉपर्टी के केयरटेकर माबूद अहमद ने दर्ज कराई है FIR
➡बहराइच – आदमखोर भेड़िए ने फिर किया मासूम बच्ची पर हमला, दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी 5 वर्षीय मासूम, भेड़िए ने बच्ची को गले से दबोचा, आवाज सुन उठी दादी, शोर सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बच्ची की बचाई जान, ग्रामीणों के हाका लगाने पर भागा आदमखोर भेडियां, महसी के गिरधपुर की निवासी मासूम अफसाना हुई भर्ती, सीएचसी महसी में चल रहा मासूम बच्ची का इलाज
➡बहराइच – भारत समाचार के कैमरे में कैद हुई सुपर एक्सक्लूसिव तस्वीर, गुरुदत्त सिंह पुरवा गांव में फिर पहुंचा आदमखोर भेड़िया, आदमखोर भेड़िए को ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ा, हजारों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने झाड़ी व खेत घेरा, गुरुदत्त सिंहपुरवा गांव भेड़िए के आने से मचा हड़कंप, वन विभाग व जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, गांवो में नहीं हो रही पेट्रोलिंग, ग्रामीणों में रोष व्याप्त
➡रायबरेली – रायबरेली में गौवंशो की तस्करी का मामला, बजरंग दल के दखल के बाद तस्कर ट्रक छोड़ फरार, दर्ज़नो की संख्या में ट्रक से बरामद हुए गौवंश, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, डीह थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन मजरे लोधवारी का मामला
➡सुल्तानपुर – बीती रात बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल, सचिन, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन घायल, सिपाही शैलेश राजभर भी गोली लगने से हुआ घायल, सभी घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, कब्जे से जेवरात, नगदी और असलहे मिलने की सूचना, नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी के पास हुई मुठभेड़
➡मेरठ – एबीवीपी छात्रों ने सीसीएसयू में की तोड़फोड़, वीसी के भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर धरना, तोड़फोड़ कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, ABVP के 3 छात्र घायल, देर शाम तक धरना जारी, देर शाम वार्ता के बाद वीसी ने सभी मांगें स्वीकार की, एमए अंग्रेजी में फर्जीवाड़ा करके मैडलिस्ट तैयार किया, ABVP के आंदोलन के बाद मैडलिस्ट का पदक रोका
➡मैनपुरी – सीएम योगी आदित्यनाथ का मैनपुरी दौरा आज, 1.45 बजे एके इंटर कॉलेज बरनाहल पहुंचेंगे सीएम, योजनाओं के लाभार्थियों को CM करेंगे ऋण वितरण, टैबलेट वितरण, परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
➡बदायूं – खेल-खेल में तालाब में डूबा 5 वर्षीय मासूम, मौत, मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कादर चौक थाना क्षेत्र के सकरी कासिमपुर गांव की घटना
➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर फजल पैर में गोली लगने से घायल, गिरफ्तार, दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर लूट चोरी के 6 केस हैं दर्ज, कब्जे से गाड़ी व 2 तमंचे, कारतूस, 20 चीनी कट्टे बरामद, बुढ़ाना थाने के बसी खुर्द मार्ग पर हुई है मुठभेड़
➡ललितपुर – ललितपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर व पत्नी केस दर्ज, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कराई जमीन रजिस्ट्री, पुलिस ने डॉक्टर दंपति समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया, ललितपुर के उप निबंधक कार्यालय में चल रहा फर्जीवाड़े का खेल, एसपी मो.मुश्ताक के आदेश पर जालसाजों पर एक्शन जारी
➡बागपत – बीजेपी सांसद नवीन जिंदल आज राम रहीम से मिलेंगे, गुरमीत राम रहीम से आश्रम में मिलेंगे बीजेपी के सांसद, राम रहीम की आज पूरी हो जाएगी फरलो की अवधि, 4 सितंबर को जेल जा सकता है गुरमीत राम रहीम
➡मेरठ – JE की 6 वर्षीय बच्ची की किडनैपिंग का मामला, किडनैप करने वाले 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो अपहरणकर्ता पुलिस की गोली से हुए है घायल, तीसरे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा, JE के पूर्व ड्राइवर ने रची थी किडनैपिंग की साजिश, साले बहनोई सहित एक किडनैपर गिरफ्तार, बच्ची का किडनैप कर फिरौती वसूलने की थी प्लांनिग, JE को फोन कर मांगी थी 3 करोड़ की फिरौती, पुलिस की घेराबंदी से घबराकर बच्ची को छोड़ भागे थे, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, चाकू और दो तमंचे बरामद किए, सर्विलांस, SOG नौचंदी पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़
➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, सुबह 11 बजे भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम, आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे मुख्यमंत्री, 12 बजे कृषि, उद्यान की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम, शाम 5 बजे ‘जागर ढोल संस्कृति उत्सव’ में प्रतिभाग करेंगे, 6.15 बजे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून पहुचेंग
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट