सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – बाराबंकी पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया, दुष्कर्म पीड़िता को चौकी में 10 घंटे बैठाया, चौकी में बैठाकर पीड़िता पर अश्लील कमेंट किये, पुलिस ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया, दबाव बनाकर मामा को ऑनलाइन 50 हजार रुपये दिलाए, सोशल मीडिया के जरिए वायरल मामला आया सामने, बाराबंकी एसपी ने एसआई मनोज कुमार को सस्पेंड किया, थानाध्यक्ष अरुण प्रताप लाइन को हाजिर किया, मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कोई सख्ती नहीं की, लखनऊ से महज 20 किमी की दूरी पर हुई घटना
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा आज, वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में करेंगे शिरकत, 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे, 175.50 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण करेंगे, 2,500 युवाओं को टैबलेट वितरित करेंगे मुख्यमंत्री, सुबह 11 बजे आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम
➡लखनऊ – ‘चीफ मिनिस्टर कप’ फुटबॉल मैच का आयोजन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होगा फुटबॉल मैच, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा फुटबॉल मैच
➡लखनऊ – स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, मांव लिंचिंग, अराजकता व गुण्डाराज की पराकाष्ठा- मौर्य, निर्दोष को मौत के घाट उतार रहे अराजकतत्व- मौर्य, ‘चरखी-दादरी में वीफ खाने की आशंका में युवक की हत्या’, मांब लिंचिंग के अपराधियों को फांसी होनी चाहिए- मौर्य
➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की गिनाई उपलब्धि, डबल इंजन की सरकार गरीबो के लिए समर्पित- मौर्य, ‘युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कटिबद्ध’, रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को जोड़ रहे- मौर्य, ग्राम चौपालों में 3.95 लाख समस्याओं का निस्तारण,‘96 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ’
➡लखनऊ – स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर संग ठगी, डॉ. संजय कुमार शैवाल से जालसाजों ने 40 हजार ठगे, फेसबुक के जरिये बिग बाजार से सामान मंगाया था, बांदा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर थे तैनात, गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है मुकदमा
➡लखनऊ – जांच के नाम पर उच्चाधिकारियों को बचाने का आरोप, पावर कॉर्पोरेशन में गलत तरीके से पदोन्नति देने का मामला, पांच अधिशासी अभियंताओं को गलत तरीके से दी पदोन्नति, आरोप- उच्चाधिकारियों को जानबूझकर बचाया जा रहा है, मामले में उच्चाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, पदोन्नति पाने वाले पांचों अभियंताओं की योग्यता पूरी नहीं, मामले की जांच के लिए समिति बनाने का दावा किया गया, पदोन्नति सूची बनाने वाले उप सचिव प्रशांत कुमार निलंबि
➡उन्नाव – बेखौफ लुटेरों का फिर दिखा आतंक, युवक से बात करने के दौरान मोबाइल लूट कर फरार, बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस, 10 दिन में लखनऊ कानपुर हाइवे पर तीसरी लूट, सोहरामऊ थानाक्षेत्र के सराय जोगा चौराहे की घटना
➡रायबरेली – फसल जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, दबंगों ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लगातार ऊंचाहार में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव का मामला
➡रायबरेली – कार सवार बेख़ौफ़ दबंगो ने युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, भर्ती, घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुराम के पास की घटना
➡रायबरेली – दबंगों ने युवक का अपहरण कर जमकर की मारपीट, कार सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम, आधा दर्जन दबंगों ने घटना को दिया अंजाम, घटना का वीडियो आरोपियों ने किया वायरल, पुलिस ने आरोपियों का महज 151 में किया चालान, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡बदायूं – एसएसपी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 6 प्रभारी निरीक्षक व एक महिला थानाध्यक्ष स्थानांतरित, कुल 13 पुलिसकर्मियों का हुआ है स्थानांतरण, प्रभारी निरीक्षक बिनाबर व सहसवान का छिना चार्ज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सहसवान कोतवाली का चार्ज, राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाए गए, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को बिल्सी कोतवाली प्रभारी का चार्ज
➡बदायूं – दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा, पत्नी को मारने का विरोध करने पर पीटा, पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेजा, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस, उघैती थाना क्षेत्र के मेजूदा गांव की है घटना
➡मैनपुरी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 3 सितंबर को मैनपुरी दौरा, कल दोपहर 1.45 बजे ए. के. इंटर कॉलेज बरनाहल में कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम करेंगे ऋण वितरण, टैबलेट वितरण, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, जनसभा को भी सबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोपहर 3.55 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री
➡बरेली – दुकान पर सामान लेने गई दलित नाबालिका से छेड़छाड़, दलित किशोरी से दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ दर्ज किया मामला, पास्को, एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज, आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र की है पूरी घटना
➡बहराइच – महसी में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले जारी, बीते 24 घंटे में महसी में तीसरी वारदात को दिया अंजाम, घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बोला हमला, गला दबोचकर घर से बाहर खींचता ले आया भेड़िया, चीख पुकार सुन जागे परिजन, हाका लगाने पर भागा भेड़िया, वृद्धा को इलाज के लिए CHC महसी में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर में बहराइच मेडिकल कालेज किया गया रेफर, महसी के बारह निगाह मौजा कुटिया की निवासी है घायल महिला
➡हरिद्वार – शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े डकैती की वारदात, डकैती की वारदात ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया, 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर की लूट, दुकान पर धावा बोला और सोने-चांदी के जेवरात लूटे, रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की है पूरी घटना
➡हरदोई – ट्रेन की चपेट में आकर अविवाहित अधेड़ किसान की मौत, घर से खेतों की तरफ गया था शर्मा गांव का निवासी किसान, मृतक श्यामा कुमार के बड़े भाई जितेंद्र सिंह ने की शिनाख्त, आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन के शर्मा हाल्ट का मामला
➡दिल्ली – पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज करेंगे बातचीत, ऑडिटोरियम में पेंशन धारकों से बातचीत करेंगे सिसौदिया, साथ में अन्य वरिष्ठ आप नेता भी रहेंगे मौजूद, सुबह 11 बजे शाह ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम
➡दिल्ली – शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, आरोपी विजय नायर की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा जमानत याचिका पर सुनवाई, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ED को दिया था समय, जवाब दाखिल करने के लिए 1 हफ्ते का दिया था समय
➡दिल्ली – स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला, बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा जमानत याचिका पर सुनवाई, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई, पिछली सुनवाई में SC ने दिल्ली पुलिस को दिया था समय, जमानत पर जवाब दाखिल करने के लिए दिया था
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट