*कानपुर प्रेस क्लब प्रकरण प्रेस स्वतंत्रता पर कुठाराघात -*
*रंजना प्रकाश देसाई*
*पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट व*
*चेयरमैन भारतीय प्रेस परिषद*
*प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण/कुठाराघात के विरुद्ध प्रेस परिषद की चेयरमैन व पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट रंजना देसाई ने उप्र के मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) व कानपुर पुलिस से दो सप्ताह के अंदर लिखित जवाब मांगा।*
*कानपुर। भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के सदस्य और जन सामना के संपादक श्याम सिंह पंवार की उपस्थिति में भारतीय प्रेस परिषद ने कानपुर प्रेस क्लब की शिकायत को संज्ञान में लिया है।* कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री ने ये बात प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली के समक्ष
रखा था जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। *शिकायत के बिंदुओं पर विचारोपरांत भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष महोदया न्यायमूर्ति माननीय रंजना प्रकाश देसाई ने विचार व्यक्त किया कि कानपुर प्रेस क्लब प्रकरण में प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण/कुठाराघात प्रतीत होता है। उप्र के मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) व कानपुर पुलिस से दो सप्ताह के अंदर मांगा गया लिखित वक्तव्य।* | कानपुर प्रेस क्लब ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है *,कि वे आपराधिक पत्रकारों के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन, कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को ढाल बनाकर अन्य पत्रकारों का उत्पीड़न ना किया जाए। क्योंकि के पुलिस वर्तमान में शिकायत की आड़ में दविश डाल कर अन्य पत्रकारों के बीच पूरे शहर में भय का माहौल बनाये हुए है।**कानपुर प्रेस क्लब ने निष्पक्ष जांच हेतु एक जांच दल भेजने की भी मांग की है और पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने की मांग की है।*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो चीफ कानपुर*
*अशरफ जमाल रिपोर्ट*