सीएम की सुरक्षा: जीआईसी से पांच किमी के दायरे में घर-घर दस्तक देगी पुलिस, 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था..
जीआईजी मैदान अति संवेदनशील क्षेत्र में होने की वजह से 15 थानों के 3000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जमीन से छत तक की निगरानी की जाएगी।
कानपर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम गुरुवार को जीआईसी में होना है। इसे देखते हुए जीआईसी से पांच किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने घर-घर दस्तक देनी शुरू कर दी है। एडीसीपी एलआईयू और एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार पिछले दो दिन से घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं। घरों में आने वाले मेहमानों और इलाके में रहने वाले नए लोगों की जानकारी की जा रही है। 20 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी (एडीसीपी, एसीपी) लगाए गए हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। इलाके के रहने वाले अपराधियों की मौजूदगी चेक करने के बाद उनकी निगरानी बढ़ा दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर निगरानी मंगलवार से ही टीमों ने शुरू कर दी है।
जमीन से छत तक निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जमीन से छत तक की निगरानी की जाएगी। ड्रोन कैमरे से लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए है। पांच किलोमीटर के दायरे को पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर चेकिंग शुरू की है।
दूसरे जिले से मंगाई गईं क्रेन
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि दूसरे जिले से ट्रैफिककर्मी और क्रेन मंगाई गई है। कार्यक्रम स्थल के पास पड़ने वाले दो स्कूलों के प्रबंधन से बात की गई है। उन्हें गुरुवार को बच्चों की जल्दी छुट्टी करने के लिए कहा गया है। चुन्नीगंज, बेनाझाबर, परेड रामलीला मैदान और पीपीएन कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षा में खास
मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्र में पीएसी तैनात।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर।
मीडिया कर्मियों की केवल पास से एंट्री।
दूसरे जिलों से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती।
सेंट्रल जोन के अपराधियों की निगरानी।
दो स्कूलों की छुट्टी समय से पहले कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाई गई है। अधिकारी और खुफिया एजेंसियां लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रही है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर
अनुज सिंह की रिपोर्ट