रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लेटरल इंट्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट,लेटरल इन्ट्री के नाम पर भर्ती,आरक्षण पर डकैती है-स्वामी ,मोदी सरकार आरक्षण से वंचित कर रही है- स्वामी ,‘SC-ST,पिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित कर रही है’ ,UPPSC लेटरल एंट्री भर्ती का विज्ञापन वापस लें-स्वामी, RSSP सड़क पर आन्दोलन के लिए बाध्य होगी-स्वामी
➡लखनऊ-69000 शिक्षक भर्ती मामले में सीएम ने ली बैठक, बेसिक शिक्षा विभाग ने CM योगी को कराया अवगत, हाईकोर्ट के निर्णय के तथ्यों से अवगत कराया गया, सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को दिए निर्देश, आरक्षण का लाभ अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए-CM, किसी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए-CM, हाईकोर्ट बेंच के आदेश का पालन हो- सीएम योगी
➡लखनऊ- CM आवास पर चल रही महत्वपूर्ण बैठक खत्म, 5 केडी सीएम आवास से अधिकारी निकले बाहर, हजार शिक्षक भर्ती मामले में CM ने ली बैठक, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बैठक में मौजूद रहे, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए
➡आगरा – आगरा में शिक्षिका से की हुई छेड़छाड़, विरोध करने पर बैल्ट से पीटने का आरोप,सिरकी मंडी निवासी फुरकान कुरैशी पर आरोप ,घर से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी शिक्षिका ,पीड़िता से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था आरोपी ,पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज, जांच शुरू , थाना लोहामंडी क्षेत्र का है मामला
➡मिर्जापुर- मझवा उपचुनाव को लेकर आयोजित हुआ सम्मेलन , उपचुनाव को लेकर सपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन,सांसद वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ,जोन में अपने आपको अखिलेश यादव समझे- सांसद , 2027 में प्रदेश में जीत का लहराना है परचम- सांसद
➡अयोध्या -निषाद पंचायती राज मंदिर के वार्षिक सम्मेलन, सांसद अवधेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, आने वाले दिनों में नया इतिहास लिखा जाएगा-अवधेश, ‘सपा सभी समाज को लेकर चलने की बात करती है’, उपचुनाव में 10 सीटों पर सपा जीत हासिल करेगी-अवधेश, 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी-अवधेश प्रसाद
➡प्रतापगढ़-इंग्लैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पहुंचे राज्यसभा सदस्य, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को यूके गवर्नमेंट ने किया सम्मानित, मुशायरे में सांसद इमरान ने शायरी व गजलों से बांधा शमा, मैं अपने गांव की मिट्टी की खुशबू को साथ लाया हूं- इमरान , लेबर पार्टी की सांसद सीमा मल्होत्रा ने इमरान को मेमेंटो दिया
➡अलीगढ़ -अलीगढ़ में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई, खाद्य विभाग ने आटा चक्की पर मारा छापा किया सील , निरीक्षण में आटा के 2 ब्रांड सुदर्शन, बंसल में मिला मलावट , 74 किग्रा विनिर्मित आटा, 27 किग्रा सेलखड़ी मिली, इगलास के भीलपुर गांव के आर्यन ट्रेडर्स का मामला
➡झांसी – चाय की दुकान में रखे सिलेंडर में हुआ तेज धमाका, हादसे में दो लोग झुलसे, दोनों लोगों की हालत गंभीर , रोड से निकल रही मां-बेटा धमाके की चपेट में आए,सभी घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया , समथर थाना क्षेत्र के ग्राम दतावली गांव की घटना
➡हमीरपुर- भाई को स्टेशन छोड़ने जा रहे युवक के साथ लूट, बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर की लूटपाट,अज्ञात 4 बाइक सवारों ने फोन, 20 हजार रुपए छीने ,बाइक सवारों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट भी की , पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल के लिए भेजा, पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बदनपुर मोड का मामला
➡प्रतापगढ़- BJP नेता पप्पन सिंह ने EO, JE के खिलाफ की शिकायत, 2 गोवंश की करंट से मौत पर ठहराया जिम्मेदार,जमीन से कुछ ऊपर लटक रहे विद्युत तार से हुआ हादसा ,लटकते तारों को लेकर शिकायत के बाद भी नहीं किया ठीक ,,वार्ड नंबर 7 के मां नायर नगर में हुआ था हादसा, महेशगंज थाना में भाजपा नेता ने की शिकायत
➡मऊ- मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण, निर्माणाधीन औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण,परदहा में 476.91 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण ,84.27 एकड़ में बन रहा औद्योगिक पार्क ,मऊ क्षेत्र के लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार-शर्मा ,औद्योगिक पार्क में बड़े उद्योगों के लिए 141 प्लांट, फ्लैटेड फैक्ट्री में छोटे उद्योगों के लिए 350 प्लांट होंगे
➡मैनपुरी – दिव्यांग को चढ़ाने के लिए गार्ड ने रुकवाई ट्रेन, मैनपुरी स्टेशन से शिकोहाबाद के लिए चलने लगी,गार्ड की नजर प्लेटफार्म पर एक दिव्यांग पर पड़ी ,दिव्यांग ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था ,गार्ड ने चालक को वॉकी टॉकी से ट्रेन रोकने को कहा , गार्ड ने दिव्यांग को ट्रेन में चढ़ने के बाद रवाना कराया
➡फतेहपुर- ज्वेलर्स की दुकान से गहनों की टप्पेबाजी , ज्वेलरी खरीदने आई थी 4 से 5 महिलाएं ,सोने की चेनों से भरा बॉक्स लेकर हुई फरार ,10-12 लाख के आसपास बताई जा रही कीमत ,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात की पूरी घटना , सदर कोतवाली के चौक इलाके का मामला
➡दिल्ली-Wake Up Youngsters की मुफ्त स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन, शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह ने जामिया नगर में किया उद्घाटन, Wake Up Youngsters की तीसरी मुफ्त स्मार्ट लाइब्रेरी-आतिशी, एक लाइब्रेरी अमरोहा जिले के डिडौली गाँव में है- आतिशी, दूसरी गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद गांव में खोली थी-आतिशी, छात्रों को आधुनिक पढ़ाई की सुविधाएं देने का उद्देश्य-आतिशी
➡देहरादून-राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर राजभवन की मुहर , 10% क्षैतिज आरक्षण बिल को राज्यपाल ने किया मंज़ूर , CM के प्रयासों से राज्य आंदोलनकारियों को मिलेगा आरक्षण , राज्य आंदोलनकारियों या परिजनों को 10% क्षैतिज आरक्षण , CM धामी ने पूर्व में किया था राज्य आंदोलनकारियों से वादा।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट