*विश्वविद्यालय फर्जीवाड़ा अपडेट*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज*
*फेल छात्रों को पास कराने व फर्ज़ी अंकतालिका बनवाने वाले गैंग का हो रहा है पर्दाफाश*
*तीन अपराधी पहले ही जा चुके हैं जेल*
*अब तीन और होंगे सलाखों के पीछे*
*पकड़े गए अभियुक्त घनश्याम गौड़,प्रकाश सक्सेना व राम भुजारत हैं।*
*सूचना के आधार पर तीनों अभियुक्तों को दलहन क्रॉसिंग से किया गया गिरफ्तार*
*इनके पास से 22 ब्लैंक मार्कशीट( छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय), 3 पेन ड्राइव, 1 बार काउंसिल का कार्ड, सरिणीयन पंजिका( जिसमें करेक्शन हो रखा है), 1 स्कूटी व 3 मोबाइल बरामद हुआ है।*
*तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।*
*बाकी बचे अपराधियों की भी पहचान हो चुकी है।*
*वो भी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में*
*इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विनीत कुमार,सत्येंद्र कुमार,शुभम पांडेय, उप निरीक्षक यू टी पंकज निर्मल,प्रिंस यादव, प्रशांत चौहान, अलका सिंह, सुची अग्रवाल , मुख्य आरक्षी विष्णुपाल व कांस्टेबल प्रेमपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
* टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो चीफ कानपुर*
*अशरफ जमाल रिपोर्ट*