आज हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित एक महत्वपूर्ण घटना घटित हुई थी। इसके विषय में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर शालिनी मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को काकोरी घटना से जुड़ी समस्त घटनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मेराज अनवर राणा ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। डॉक्टर शमीम ने काकोरी षड्यंत्र से काकोरी ट्रेन एक्शन तक पहुंचाने के पीछे हम भारतीयों की क्या भावनाएं जुड़ी हैं इसके बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया। डॉक्टर फिरोज ने काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े क्रांतिकारियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मुस्तकीम ने काकोरी कांड के महत्व और हमें उसे क्यों याद रखना चाहिए इसके बारे में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके साथ महाविद्यालय के एन सी सी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रफीक ने एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तनवीर अख्तर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आगे महाविद्यालय में इस तरह के सभी कार्यों को आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए डॉक्टर जगदंबा दुबे द्वारा सबको धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक बंधुओ ने वृक्षारोपण का कार्य किया और अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर यह संकल्प भी लिया कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे तथा ये व्रक्षारोपण हमें काकोरी ट्रेन एक्शन प्लान की शताब्दी वर्षगांठ की भी याद दिलाते रहेंगे।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट