*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- केंद्र सरकार महाकुंभ के लिए देगी 1500 करोड़ रुपए, मुख्य सचिव ने मेले की तैयारी को लेकर दिया विवरण, कैबिनेट सचिव की बैठक में खर्च का विवरण प्रस्तुत किया,मुख्य सचिव ने कुंभ तैयारी,खर्च का विवरण प्रस्तुत किया, महाकुंभ के आयोजन में करीब 6500 करोड़ खर्च का अनुमान, प्रयागराज के महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाएं स्वीकृत, रायबरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा करेंगे, एक्सप्रेस वे निर्माण को दिसंबर तक किया जाएगा पूरा, प्रयागराज रिंग रोड पर भी तेजी से हो रहा काम.
➡लखनऊ- दोस्तों ने LLB की छात्रा को धोखे से बुलाकर अगवा किया, छात्रा को किया अगवा, छेड़छाड़ कर पीटा, रुपये ट्रांसफर कराए, छात्रा प्रतापगढ़ ले जाकर की छेड़खानी,पिटाई कर रुपये लिये, LLB की छात्रा को कमता तिराहे के पास छोड़कर भाग गए, पुलिस ने युवती समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, बस्ती निवासी छात्रा लखनऊ में LLB की पढ़ाई कर रही है, बीबीडी थाने में पांच के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर.
➡लखनऊ- डिग्री कॉलेज में भी बायोमेट्रिक से हाजिरी अनिवार्य, प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में होगा अनिवार्य, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की होगी बायोमेट्रिक हाजिरी, उच्च शिक्षा निदेशालय ने CM कार्यालय को भेजी जानकारी, बायोमेट्रिक हाजिरी के दायरे में प्राचार्य भी होंगे शामिल.
➡लखनऊ- लखनऊ में मरे लोगों के बन रहे DL के लर्निंग लाइसेंस, मृत रामकुमार का दलालों ने बनवा दिया लर्निंग लाइसेंस, RTO ट्रांसपोर्ट नगर में दलालों की मिलीभगत से खेल, लखनऊ में दलाल ऑनलाइन व्यवस्था में सेंध लगा रहे, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने जांच के आदेश दिए.
➡लखनऊ- छठे राज्य वित्त आयोग गठन के लिए अधिसूचना जारी, निकायों की स्थिति सुधारने के उपाय बताए, वित्त आयोग वित्त आयोग के कार्यों को तय करते हुए दी गई शक्तियां,अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार होंगे वित्त आयोग के अध्यक्ष.
➡लखनऊ- MOC मेमोरेंडम ऑफ को-ऑपरेशन होगा हस्ताक्षरित, स्वास्थ्य विभाग के साथ होगा हस्ताक्षरित,बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच हस्ताक्षरित,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम,दोपहर 12 बजे एनेक्सी भवन में होगा कार्यक्रम.
➡मेरठ- गंगनहर पटरी पर पेड़ कटान देख बिफरे मुख्य सचिव, पटरी पर किए जा रहे पेड़ ट्रांसप्लांट पर जताई नाराजगी, मुख्य सचिव ने अफसरों से कहा, तैयार रहिए, सजा मिलेगी, गंगनहर पटरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे CS मनोज कुमार सिंह, पेड़ कटान का मुद्दा अतुल प्रधान ने विधानसभा में उठाया था, निरीक्षण के दौरान अतुल प्रधान ने मुख्य सचिव से बात भी की, लोक निर्माण विभाग के सचिव निरीक्षण के दौरान मौजूद रहेगा, जियाबाद के मुरादनगर से मुजफ्फरनगर के दुल्हैड़ी तक निरीक्षण, पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत एनजीटी में भी की गई थी, पटरी पर 35 से 40 मीटर तक पेड़ों का अवैध कटान किया गया, जबकि 20 मीटर चौड़ाई तक ही पेड़ों का कटान किया जाना था, पेड़ कटान का सच छिपाने के लिए अफसरों ने मिट्टी डलवा दी,अफसरों का गोलमोल जवाब सुनकर मुख्य सचिव नाराज भी हुए.
➡बाराबंकी- बाराबंकी में काम के बदले कमीशन लेने का मामला, रामनगर के सपा MLA फरीद महफूज किदवई ने कहा, पूर्व भाजपा विधायक शरद अवस्थी के खिलाफ छिड़ी जुबानी जंग, शरद अवस्थी को कमीशन नहीं मिल रहा,नाराज हैं- फरीद,पूरी सपा सिरौलीगौसपुर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा के साथ है-फरीद, भाजपा के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे- फरीद महफूज किदवई, सपा विधायक के आरोपों पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा, डीएम ने भ्रष्टाचार की जांच का आश्वासन दिया है- शरद, इसी से विधायक अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं-शरद, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, रेनू वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा से है जुड़ा, सिरौलीगौसपुर से सपा ब्लॉक प्रमुख हैं रेनू वर्मा.
➡महराजगंज- ससुरालियों ने दामाद को बंधक बनाकर पोल से बांधकर पीटा, बेटी और उसके बच्चे को छोड़ने से नाराज ससुर ने की पिटाई, खम्बे से बंधे दामाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया, पति और पत्नी के बीच न्यायालय में चल रहा है विवाद, ससुर ने दामाद को बांधकर उसके एटीएम कार्ड,नगदी छीना, भिटौली थाना की पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.
➡कौशाम्बी- दो लोगों पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आसिफ और अरशद सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपियों के ऑफिस में बदहवास हालत में मिली नाबालिग, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी, थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,
पीड़िता की मां ने ADG से लगाई न्याय की गुहार, सराय अकिल थाना इलाके का मामला.
➡सहारनपुर- जिला कारागार में 3 कैदी HIV पाजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाया था, जिला जेल में HIV व टीबी जांच शिविर लगा था, 312 कैदियों व बंदियों की HIV-टीबी जांच हुई, HIV पॉजिटिव कैदियों का इलाज शुरू किया गया.
➡ललितपुर- बांध के पानी में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस ने पानी से निकलवाया शव, जांच में जुटी, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा, सदर के चंडी माता मंदिर के पीछे का मामला.
➡देहरादून- उत्तराखंड में आबकारी विभाग में बंपर तबादले, मुख्यालय से लेकर जिले तक में बदले गए अफसर, देहरादून, नैनीताल के आबकारी अधिकारी बदले गए, प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने आदेश जारी किया, राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी, कैलाश चंद्र बिंजोला जिला आबकारी अधिकारी देहरादून, लक्ष्मण सिंह जिला आबकारी अधिकारी टिहरी बनाए गए, मीनाक्षी टम्टा जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल बनीं, नाथूराम जोशी जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर, रमेश चंद्र बंगवाल जिला आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग, हरीश चंद्र कुमार जिला आबकारी अधिकारी बागेश्वर बने, हरीश जोशी जिला आबकारी अधिकारी पिथौरागढ़ बने हैं.
➡देहरादून- केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के फंसने का मामला, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद अब सियासत शुरू, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का बयान, समय रहते सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किये- गरिमा, उचित इंतजाम किये होते तो नुकसान कम होता-गरिमा, सरकार को इन आपदाओं से सबक लेने की जरूरत-गरिमा, उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करनी चाहिये-गरिमा.
➡देहरादून- केंद्र में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, IAS अमित सिंह नेगी का हुआ तबादला, प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बने, नेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, मंगेश घिल्डियाल डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं, प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं IAS मंगेश.
➡दिल्ली- आज लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश होगा, पहले राज्यसभा में 12 बजे पुराना बिल वापस लिया जाएगा, फिर लोकसभा में नया संशोधन बिल पेश किया जाएगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू नया बिल पेश करेंगे, सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती कर सकती है, हालांकि सरकार संशोधन से पारदर्शिता लाने का दावा कर रही, सच्चर कमेटी ने भी कहा था कि बोर्ड में ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए, AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि सरकार जमीन छीनना चाहती है, अभी बोर्ड की संपत्ति की जांच करने का अधिकार किसी के पास नहीं, अब सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति जांच के दायरे में ला सकती है, सभी वक्फ बोर्ड में महिलाओं की दावेदारी बढ़ाई जा सकती है, हर बोर्ड और काउंसिल में 2-2 महिला सदस्य हो सकती हैं, जिलाधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो सकता है,संपत्ति मूल्यांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, देश में 30 वक्फ बोर्ड की 8 लाख एकड़ से ज्यादा की संपत्ति, रेलवे और सेना के बाद वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है, AIMPLB ने कहा, बोर्ड में बदलाव किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, लगभग 40 संशोधन के साथ नया बिल पेश किया जा सकता है, 1995 में नरसिम्हा सरकार ने बोर्ड को असीमित अधिकार दिए थे, संशोधन से बोर्ड के पास जमीन अधिग्रहण का असीमित अधिकार मिला, नरसिम्हा राव सरकार ने वक्फ बोर्ड की ताकत को बढ़ा दिया था, वक्फ बोर्ड में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए नया बिल लाया जा रहा है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट