जनशिकायतों के निस्तारण में Kanpur कमिश्नरेट पुलिस को प्रदेश में मिला 35 वां स्थान.
आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में जुलाई की मासिक रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कमिश्नरेट पुलिस को प्रदेश में 35 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कमिश्नरेट के 47 थानों का अच्छा प्रदर्शन रहा वहीं 5 थानों से निराशा हाथ लगी। जिस पर आलाधिकारियों ने संबंधित के पेंच कसे हैं।
जुलाई 2024 की आईजीआरएस रैकिंग में जिले के कुल 52 थानों में से 47 थाने चकेरी, घाटमपुर, नौबस्ता, बिल्हौर, बर्रा, रावतपुर, महाराजपुर, कोतवाली, पनकी, काकादेव, सजेती, जाजमऊ, गोविन्दनगर, हनुमन्त बिहार, सेन पश्चिम पारा, बाबूपुरवा, बिधनू, बिठूर, रेलबाजार, साढ़, नरवल, ग्वालटोली, शिवराजपुर, नवाबगंज, किदवईनगर, जूही, गुजैनी, रायपुरवा, अनवरगंज, बेकनगंज, हरवंशमोहाल, महिला थाना, स्वरूप नगर, कर्नलगंज, बजरिया, फीलखाना, छावनी, रेउना, कोहना, चमनगंज, अरौल, बादशाहीनाका, कलक्टरगंज, सीसामऊ, मूलगंज, अर्मापुर, सचेंडी ने बेहतर कार्य करते हुए उक्त रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं थाना कल्याणपुर, फजलगंज, नजीराबाद, ककवन, चौबेपुर कुल 05 थानों की रैकिंग प्रभावित रही है। जिस पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए पेंच कसे गए। वहीं जून 2024 की आईजीआरएस मासिक रैकिंग में शीर्षस्थ स्थान प्राप्त करने में कमिश्नरेट के कुल 52 थानों में से 40 थाने थे और 47 वां स्थान प्राप्त हुआ था।
कमिश्नरेट पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जिले के थानों पर आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों की जांच आख्या का जनता से सीधे फीडबैक लिए जाने के लिए फीडबैक इकाई का गठन किया गया। जिले के थाना प्रभारी, थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं, कि थाने पर उपस्थित पीड़ित या शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल और अच्छे से व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
सुमित सिंह की रिपोर्ट