(महोबा)जेडी ने किया सीएचसी का निरीक्षण
महोबा संवाददाता संजना तिवारी
महोबा।सीएचसी जैतपुर का जेडी डाॅ. अभय सिंह निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक जेडी के पहुंचने से स्टॉफ में अफरातफरी मच गई।सीएमओ ने आपातकालीन कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण, इमरजेंसी वार्ड, डिलेवरी रूम,आदि का निरीक्षण किया। काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा। जेडी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशीष तिवारी से सीएचसी पर आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करने व तत्काल प्रभाव से उनका उपचार कराए जाने के लिए निर्देशित किया।साथ ही में उन्होने सीएचसी में बाहर से दवा न लिखने की बात कही। जेडी ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक जेडी डॉ अभय सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीएचसी में इमरजेंसी वार्ड में सफाई व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जेडी ने इमरजेंसी वार्ड और अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।इस दौरान डॉ.आशीष तिवारी, डॉ पवन राजपूत,शैलेन्द्र सिंह सेंगर, शिवचरण पाल सहित स्टाप मौजूद रहा।