*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- अगस्त – गुरुवार*
वायनाड में 249 मौतें, 240 लापता; पूजा खेडकर का IAS सिलेक्शन रद्द; गडकरी की मांग- लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस से GST हटे,फ्लाइटें डायवर्ट, गाड़ियों का जाम और 3 जगह गिरे मकान…भारी बारिश से दरिया बनी दिल्ली में आज स्कूल बंद*
*1* देश में मानसून ट्रैकर, केदारनाथ मंदिर के पास बादल फटा, यात्रा रुकी, 200 श्रद्धालु फंसे; दिल्ली में देर रात तेज बारिश, आज स्कूल बंद
*2* राज्यों को SC-ST-रिजर्वेशन के क्लासिफिकेशन का अधिकार है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा; पिछली सुनवाई में कहा था- राज्य सिलेक्टिव हुए तो तुष्टिकरण बढ़ेगा
*3* पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ का कैंसर से निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस
*4* राहुल गांधी के सिले चप्पल की लग रही बोली, फ्रेम कराकर दुकान में ही लगाएंगे रामचेत मोची, लाखों में लोगों ने मांगी मगर रामचेत ने मना किया
*5* संसद सत्र का नौवां दिन, आज से 12 अगस्त तक दोनों सदनों में बिल पेश होंगे, उन पर बहस होगी
*6* आज पीएम मोदी से मिलेंगे वियतनामी प्रधानमंत्री, फाम चिन्ह बोले- एफटीए की संभावनाएं तलाशें भारत-वियतनाम
*7* वायनाड में लैंडस्लाइड- अब तक 249 मौतें, राहुल-प्रियंका पीड़ितों से मिलेंगे; विजयन बोले -मौसम विभाग ने भूस्खलन से पहले रेड अलर्ट जारी नहीं किया था<<+D®2>>
*8* वायनाड लैंडस्लाइड पर पिनाराई विजयन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- आप दूसरे पर दोष नहीं मढ़ सकते
*9* हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राजस्थान के गवर्नर के रूप में ली शपथ, बने प्रदेश के 45वें राज्यपाल
*10* हाईकोर्ट बोला- दिल्ली कोचिंग हादसा अफसरों की मिलीभगत से हुआ, इनसे पूछो- नाली कहां है, नहीं बता पाएंगे; ये AC ऑफिस से बाहर नहीं निकलते
*11* भरी सभा में मंच से उप मुख्यमंत्री फडणवीस पर हल्ला बोलते और चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा अब या तुम रहोगे या मैं, उद्धव ने कहा हम जंग लगी तलवार नहीं है बल्कि शिवसेना एक तेज तलवार है हमें जैसे भी लड़ना पड़ेगा, लड़ेंगे, उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया
*12* ठाकरे ने कहा अनिल देशमुख ने बताया कि कैसे इस फडणवीस ने मुझे और आदित्य को जेल में डालने की योजना बनाई थी, ये सब सहते हुए में बहादुरी से खड़ा हूं, मैं मैं नहीं हूं,यह सब आप है, ठाकरे ने कहा कि दिल्ली से डर नहीं है, बल्कि उद्धव का दिल भरा हुआ है, आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया
*13* ‘हमला करने वालों से भारी कीमत वसूल करेगा इजरायल’, हनिया की मौत के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान
*14* ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1: 8 गोल्ड समेत 16 मेडल जीते, भारत दो ब्रॉन्ज के साथ 36वें स्थान पर<<+D®2>>
*15* महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली में पांच घंटे की बरसात लाई तबाही,पांच-छह घंटे बारिश से दिल्ली-एनसीआर जलमग्न, आज दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट