कानपुर में सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में एसीपी स्वरूप नगर एवं सेंट्रल जोन के ट्रैफिक पुलिस एवं संबंधित थाना पुलिस द्वारा अवैध तरीके से सड़क पर दुकानदारों एवं कब्जेदारो एवं प्रतिबंधित मीट की दुकानों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही करते नजर आए ।
संवाददाता_राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
रावतपुर के फलमंडी चौराहे से लेकर रावतपुर स्टेशन तक पैदल गश्त कर सड़क पर अवैध तरीके से दुकानदारों एवं टेम्पो ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क पर जाम को दुबारा न करने को बताया।
*सड़क पर अवैध तरीके से दुकान लगाए दुकानदारों को दुबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा*।
सड़क पर गश्त और अवैध कब्जा करने वालो को सख्त हिदायत देने एवं कड़ी कार्यवाही करने में एसीपी स्वरूप नगर शिखर ,मध्य जोन टी आई मनोज सिंह,इंटरसेप्टर प्रभारी मुनेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी मनोज भदौरिया, सर्वोदय नगर चौकी इंचार्ज विजय नारायण दुबे, स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ,मनोज कुमार पाठक, हैलेट चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार,यू टी उप निरीक्षक दीक्षा राजपूत एवं सहयोगी पुलिस की रही अहम भूमिका।
पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण से सड़क पर कब्जा करने वालो में मची हलचल