सड़क हादसों में चार लोगों की मौत…परिजन रो-रोकर हुए बेहाल, जांच में जुटी पुलिस
कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास से मिली आई़डी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।
महाराजपुर थानाक्षेत्र में कनवापुर गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र पाल खेती किसानी करते थे। मृतक के बड़े भाई गणेश ने बताया कि शनिवार शाम को वह खेत में जुताई करने के बाद ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे, तभी मेढ़ पर चढ़ाने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य किसानों की सूचना पर वह लोग पहुंचे और उसे लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य किसानों की सूचना पर वह लोग पहुंचे और उसे लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी नेहा और डेढ़ वर्षीय बेटा अभी है। इसी प्रकार छावनी थानाक्षेत्र में अकबरपुर कानपुर देहात निवासी 45 वर्षीय सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी योगेंद्र सिंह पत्नी सुशीला यादव के साथ सेवन एयरफोर्स अस्पताल बाइक से जा रहे थे। वह छावनी पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर से सड़क से नीचे गिर गए। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान योगेंद्र ने दम तोड़ दिया। उनके बेटा साहिल और बेटी स्वीटी है। इसी तरह हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में मछैल घाटमपुर निवासी 60 वर्षीय छोटी बिट्टी नौबस्ता के एक निजी स्कूल में आया थी। वह सड़क क्रॉस करके स्कूल पहुंच रही थी कि अज्ञात वाहन ने गल्लामंडी के पास टक्कर मार दी। गंभीर हालत में वृद्धा को हैलट पहुंचाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
वहीं चकेरी थानाक्षेत्र में अहिरवां नई बस्ती के रहने वाले 42 वर्षीय सत्यप्रकाश नशे में धुत होकर जारदेवी मंदिर के पास से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके भाई देवप्रकाश ने बताया कि चकेरी पुलिस ने उन्हें जानकारी दी।
अनुज सिंह चंदेल की रिपोर्ट