सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान।
सरकार में बैठे खास लोग लखनऊ में हुई हत्या का खुलासा नहीं होने दे रहे है।
BJP के लोग ही कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे है।
कानपुर में अधिकारी के साथ मिलकर करोडो की वसूली की थी।
मेडिकल कालेज बनाने का दावा कर रहे थे।
मेडिकल कालेजों को मान्यता नहीं मिल रही है, इलाज नहीं मिल रहा ।
कुछ लोग दिल्ली के मोहरा बन रहे है, दिल्ली के वाई -फाई के पासवर्ड है।
मौर्या जी दिल्ली के मोहरा है – अखिलेश यादव।
पिछले राज्यपाल जी जाति से जुडा सवाल पूछ सरकार को बदनाम करते थे।
आज कौन कहाँ बैठा है, कोई बताएगा?- अखिलेश।
इसीलिए दिल्ली के वाई फाई का बस खेल देखिये।
BJP की सांप्रदायिक राजनीती को सपा PDA परिवार ने रोका है।
दोनों डिप्टी CM दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड है-अखिलेश ।
सह संपादक
संजीव सक्सेना की रिपोर्ट