0a*भारत का पहला विदेशी ‘जन औषधि केंद्र’ – मॉरीशस*
संवाददाता_राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉरीशस में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शामिल हुए।
डॉ. जयशंकर ने भारतीय अनुदान सहायता से मॉरीशस के ग्रैंड बोइस में मेडिक्लिनिक परियोजना का उद्घाटन किया। परियोजना से 16,000 लोगों को द्वितीयक स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।
पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस ‘मैत्री उद्यान’ का शिलान्यास किया और वहां एक पौधा लगाया।
डॉ. जयशंकर ने रेडुइट में सिविल सर्विस कॉलेज परियोजना का भी दौरा किया, जिसे भारत की सहायता से बनाया जा रहा है। डॉ. जयशंकर ने चागोस द्वीपसमूह पर मॉरीशस के दावे का समर्थन किया।
जन औषधि योजना, जिसे सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) के रूप में नवीनीकृत किया गया। नवंबर 2016 में, इस योजना में और सुधार किया गया तथा इसके प्रभाव को मज़बूत करने के लिये इसका नाम बदलकर PMBJP कर दिया गया।