* 5:50 बजे की बड़ी खबरें *
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➡️लखनऊ- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वृक्षारोपण किया , नक्षत्र वाटिका पर मुख्य सचिव ने वृक्षारोपण किया , पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण, लखनऊ,सुल्तानपुर में मुख्य सचिव ने किया वृक्षारोपण, कार्यक्रम में एसीईओ हरि प्रताप शाही रहे मौजूद, मुख्य अभियंता,यूपीडा का वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
➡️लखनऊ- अधिवक्ता परिषद् अवध प्रांत इकाई की महत्वपूर्ण बैठक हुई, प्रान्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी श्रीवस्ताव की अध्यक्षता में हुई बैठक, बैठक में प्रांत महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह भी मौजूद रहीं, उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई की कार्यकारिणी के पुर्नगठन की घोषणा की गई, निराला नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई बैठक
➡️लखनऊ- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सीतापुर में अफसरों से नाराज , सीतापुर में वृक्षारोपण अभियान के बदइंतजामी से नाराज, आज सार्वजनिक सभा में राज्यपाल नाराज हो गईं, अफसरों की काहिल और मर्यादाहीन कार्यशैली से खफा थीं, वृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम में शामिल हुईं थी, जहां प्रोग्राम चल रहा था, इंतजाम बेहद खराब थे, राज्यपाल की गरिमा के मुताबिक कार्यक्रम नहीं था, सब्र टूटा माइक लेकर राज्यपाल ने नाराजगी जाहिर की , सीतापुर के DM,SP और CDO, डीएफओ जिम्मेदार हैं, अफसरों ने कायदे का एक मंच तक नहीं बनवाया था
➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दौरा कल, कल मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी, मुरादाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
➡️लखनऊ- बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , हादसे में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत , महिंगवां थाना क्षेत्र के कुम्हरावां रोड की घटना
➡️लखनऊ- अवैध मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा गया, यूपी एसटीएफ ने चार तस्करों को दबोचा, 8.25 किलो गांजा बरामद,3 करोड़ बताई जा रही कीमत, लोढ़ी टोल प्लाज़ा सोनभद्र जिले से हुई गिरफ्तारी
➡️लखनऊ- गाड़ी के बोनट पर तलवार से केक काटने वाले अरेस्ट, आरोपी मनीष कुलदीप सूर्य को पुलिस ने किया अरेस्ट, गाड़ी पर बैठकर तलवार से केक काट रहे थे आरोपी, फोटो वायरल होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट, मलीहाबाद पुलिस ने 3 अभियुक्त को किया अरेस्ट
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी , सीएम ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, यह पर्व हमें सद्मार्ग पर ले जाने वाले-सीएम योगी , महापुरुषों के प्रति सम्मान,कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है-CM, इस पूर्णिमा की तिथि पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था-CM, व्यास पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है-सीएम योगी
➡️लखनऊ- पीजीआई क्षेत्र में युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, गाड़ी रुकवाकर मारपीट के साथ फायरिंग का आरोप, रमापति नामक व्यक्ति पर फायरिंग,मारपीट का आरोप
➡️लखनऊ- नगर निगम PWD कर रहा लोगों की जान के साथ खिलवाड़, सरोजनी नगर प्रथम पंडित खेड़ा में सड़क पर भरा पानी, बेसिक शिक्षा विद्यालय के सामने की खस्ताहाल हुई रोड , आए दिन होते हैं हादसे आज एक बार फिर ई रिक्शा पलटा
➡️लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण लगाएगा 56 प्रजातियों के पौधे, सिंचाई के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन से होगा छिड़काव, 20 साल के बजाय महज़ 2 साल में तैयार करेगा वन LDA, मियावाकी पद्धति से तैयार होंगे अलंकृत सुगंधित पौधे, कुकरैल नदी के किनारे विकसित होगा सौमित्र वन
➡️कानपुर- कार से 21 बकरियों के चोरी होने का मामला, पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शेष दो अन्य चोरों की तलाश जारी है, सीसीटीवी कैमरे से चोरों तक पहुंची पुलिस, रायबरेली मंडी में बेची गई थी बकरियां , घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसडा का मामला
➡️कानपुर- जिम संचालक राजेंद्र यादव की गुंडई आई सामने, कार में युवक की कार छू जाने पर जमकर पीटा, दबंग राजेंद्र यादव ने कार सवार को जमकर पीटा , दबंगों में युवक की कार में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने बर्रा थाना पुलिस से की मामले की शिकायत, टना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2, 80 फिट रोड को घटना
➡️कानपुर- श्रावण सोमवार के शुरू होने से पहले चुस्त हुई पुलिस , डीसीपी वेस्ट ने खेरेश्वर सरैया गंगा घाट का निरीक्षण किया, डीसीपी वेस्ट ने खेरेश्वर मंदिर में बैठक की,एडीसीपी रहे मौजूद, गंगा नदी में स्नान को लेकर सतरकर्ता बरतने को कहा, गोताखोर और पुलिस नाव पर बैठकर निगरानी करेंगे
➡️कानपुर- शुक्ला होटल के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, अभिषेक शुक्ला पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे , अभिषेक शुक्ला को पुलिस ने होटल से हिरासत में लिया , कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡️अमरोहा- अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल,कई डिब्बे पटरी से उतरे, सूचना पर रेलवे के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर पहुंचे, अमरोहा के अतरासी पुल के नीचे का मामला
➡️हरदोई- संदिग्ध हालत ने खेत में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप हत्या कर खेत में फेंका गया शव, लोनार कोतवाली के ममरखापुर गांव की घटना
➡️कानपुर- जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस पर महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप, पुलिस के जाने के बाद हो सकती थी बड़ी घटना , ब्लॉक के पास दो पक्षों में हुआ विवाद
➡️संभल- कंपोजिट विद्यालय में डीएम बने शिक्षक, बिद्यालय में बच्चों को पढ़ाई अंग्रेजी की कविता, साइंस लैब का भी किया डीएम ने निरिक्षण, बनियाखेड़ा के आटा कंपोजिट विद्यालय का मामला
➡️प्रतापगढ़- लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कार ने छात्र को मारी टक्कर, घायल छात्र की मौके पर मौत, ड्राइवर कार समेत फरार, स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय हुई घटना, लालगंज कस्बे में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग की घटना
➡️मथुरा- ANTF आगरा जोन के नेतृत्व में मथुरा में छापेमारी , 72 किलो गांजे के साथ 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार, बरामद गांजे की कीमत 36 लाख 10 हजार रूपये, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश से गांजे को लाते थे मथुरा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में खपाते थे गांजा, सिंडिकेट बनाकर करते थे अभियुक्त गांजे की तस्करी, अभियुक्तों से गांजा, कार, बाइक, नगदी, मोबाइल बरामद, सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी ANTF, मथुरा के थाना जमुनापार का मामला
➡️रायबरेली- अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का बयान, कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों के नेमप्लेट पर बोले, नाम लिखे जाने के आदेश को गलत बताया, भारत एक सेक्युलर देश है- किशोरी लाल शर्मा, संविधान ने सबको अधिकार दिए हैं- किशोरी लाल, ऐसे आदेशों से गलत संदेश जा रहा-किशोरी लाल
➡️फर्रुखाबाद- कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, ब्लॉक प्रमुख ने घायल के साथ की गाली गलौज , गाली गलौज करने का वीडियो हुआ वायरल , राजेपुर क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहा का मामला
➡️कौशाम्बी- पैर फिसलने से तालाब में दो बच्चे डूबे , गांव वालों ने दोनों को बाहर निकाला , बच्चों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल , इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत , सराय अकिल के घोसिया गांव की घटना
➡️श्रावस्ती- डीएम ने परिवार सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया हिस्सा , एक पेड़ मां के नाम पर परिवार ने किया पौधरोपण, डीएम ने नीम, माता-पिता ने आंवला, पत्नी ने आम का पौधा लगाया, नवीन मंडी परिसर के कार्यक्रम में परिवारजनों ने की सहभागिता
➡️सीतापुर- संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, फांसी पर ससुराल में लटका मिला विवाहिता का शव, सूचना मायके पक्ष को मिलने के बाद मचा कोहराम, महिला के भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जीजा पर लगाया अवैध संबंध के चलते हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, महमूदाबाद थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡️सहारनपुर- मामूली बात पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, 4 दबंगों ने युवक को नीचे गिरा गिराकर पीटा गया , दतौली मुगल का बताया जा रहा है घायल युवक , सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡️मऊ- मंत्री ए.के. शर्मा ने 11 दिव्यांगजनों को दी ट्राई साइकिल, मऊ जिले में 11 दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राई साइकिल , SBI द्वारा आयोजित किया गया साइकिल वितरण कार्यक्रम
➡️आगरा- रिक्शा टकराने को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद का मामला, पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज किया संगीन धाराओं में केस, झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस हुआ था हमला, पुलिस पर पथराव, फायरिंग, हमला करने का है आरोप, पुलिस ने 14 नामजद,20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस, अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अब्बास नगर का मामला
➡️बरेली- डीएम ने लेखपाल मनोज भारती को किया निलंबित, रजिस्ट्रार कानूनगो को बहेड़ी तहसील से किया सम्बद्ध, तहसील बहेड़ी में लेखपाल ने बनवा दी थी गौशाला, नदी के किनारे 10 फिट गहराई पर बनवा दी थी गौशाला, बारिश के पानी से गौशाला में भर गया था पानी, गौशाला में पानी भरने का वीडियो हुआ था वायरल
➡️जालौन- साइबर क्राइम थाने के प्रभारी संजय कुमार निलंबित, मुख्य आरक्षी धीरज राठौर को एसपी ने किया निलंबित, साइबर थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता से मांगे थे रुपये, एसपी के संज्ञान में मामला आते ही की गई कार्रवाई, एसपी ने भ्रष्टाचार के प्रकरण में जांच के दिए आदेश
➡️जालौन- दिल्ली NCR के बाद जालौन में दिखा पागल कुत्ते का आतंक, पागल कुत्ते ने 24 लोगों को काटकर बनाया अपना शिकार, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को काटकर बुरी तरह किया जख्मी, सभी लोगों को कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, नगर पालिका टीम ने कुत्ते को पकड़कर मौत के घाट उतारा, कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टरननगंज का मामला
➡️आगरा-खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक युवक की दर्दनाक मौत , बसई अरेला थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव की घटना
➡️लखीमपुर- बाढ़ के तेज बहाव में बही चार पहिया गाड़ी, हादसे में के बाद मचा हड़कंप,बाल-बाल बचे लोग, पलिया तहसील के पलिया भीरा मार्ग की घटना
➡️हाथरस- हाथरस में सत्संग में 121 लोगों की मौत का मामला, हादसे की आरोपी 2 महिलाओं की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दोनों महिलाओं की जमानत याचिका को खारिज किया, हाथरस के सिकंदराराऊ में 2 जुलाई को हुआ था हादसा
➡️संभल- करोड़ों की गाड़ियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, किराये पर गाड़ियों को लेकर रखी गईं थी गिरवी, दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल, संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️आगरा- दो पक्षों में झगड़े के दौरान पहुंची पुलिस, उपद्रवियों ने पुलिस के साथ की अभद्रता , 14 के खिलाफ नामजद, 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एत्मादुद्दौला क्षेत्र के अब्बास नगर का मामला
➡️एटा- संदिग्ध परिस्थिति में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, बुजुर्ग का झोपड़ी में मिला चारपाई पर शव, सुबह दो पक्षों के बीच हुई थी कहासुनी के बाद मारपीट, परिजन दूसरे पक्ष पर हत्या का लगा रहे आरोप, पुलिस के अनुसार मृतक का किसी से नहीं हुआ था विवाद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह होगी साफ, एटा- मलावन थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरा की घटना
➡️अलीगढ़- मीनाक्षी पुल के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की गर्दन हुई धड़ से अलग, मीनाक्षी पुल के नीचे ट्रैक पर पड़ा मिला गर्दन कटा युवक शव, अलीगढ़ के थाना जीआरपी इलाके के मीनाक्षी पुल के घटना
➡️अलीगढ़- इगलास कस्बे में दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट, पीड़ित युवक ने इगलास कोतवाली में दी तहरीर, इगलास कोतवाली क्षेत्र के शिव पार्क की घटना
➡️दिल्ली- सेंटरवाइज NEET रिजल्ट जारी, NEET परीक्षा के चौकाने वाले आंकड़े , 115 छात्रों के नंबर 650 से ज़्यादा , सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से ज़्यादा , राजकोट सेंटर से 85% छात्र NEET में क्वालीफाई
*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*