कानपुर नगर
*तगडी सेटिंग का चहुंओर चल रहा खूब जमाना ??*,
*पिछले कई साभलों से एक ही बैंक शाखा में,अंगद की तरह पैर जमाये बैंठे शाखाओं के बैंक शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी, खेल रहे थे प्राईवेट कर्मियों/ दलालों के माध्यम से भीतरी मोटा कमीशन रूपी खूबा खेला*,
आचार संहिता हटते ही बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की जिले की शाखाओं के बैंक मैनेजरों समेत कई बैंक कर्मियों का हुआ तबादला, लेकिन कमाऊ कुर्सी की चाहत इत्ती गहरी हैकि ऊपर तक तगडी पहुंच रखने वाले व तगडी सेटिंग बैंठी होने के चलते बहु चर्चित बैंक शाखा के प्रबंधक समेत बैंक कर्मियों का जल्द से नही होता कोई टांसफर अथवा किसी भी तरह के मामलों में कोई जांच जैसे कार्यवाहियां,क्या यही हैयोगी सरकार की अलबेली प्रशासनिक तंत्र ?
*सूत्र बतातेहैं कि अन्य बैंक शाखाओं से टांसफर होकर आने वाले बैंक कर्मी स्थानांतरिक बैंको में ज्वाईनिंग लेने का कर रहे इंतजार, लेकिन ऊपर तक तगडी सेंटिंग भिडाये बैंठे / शाखाओं में अंगद के पैर रूपी जमाने वाली कुर्सियो का पद हो जब खाली तो कर सकै बेचारै अपनी नई ब्रांचो में ज्वाईनिंग की प्रक्रियायें पूर्ण* –
*क्षेत्रिय कार्यालय कार्यालय तक है सिक्का कायम, क्षेत्रिय प्रबंधक महोदय तेज पाल सिंह जी की उस बैंक कर्मी के ऊपर रहती है अति मेहरबानियां, अब असिलियत जानै योगी बाबा जी ?*
लेकिन दूसरी बैंक शाखाओं में तबादला होने के बावजूद भी बैंक शाखा कर्मियो द्वारा अभी तक नही छोडी जा सकी हैं दलालों/ प्राईवेट कर्मियों के जरिये मिलने वाला अपना मोटा कमीशन बेचारे बैंक शाखा प्रबंधक कैसे छोड सके गिन्नी रूपी आपनी कमाऊ कुर्सी,
इतना ही जनाब बल्कि बैंक शाखाओं से स्थांतांरण रूकवाने के एवज में अर्थात मनमाफिक बैंक शाखाओं में टांसफर करवाने की चाहत में भरपूर लगा रहे जुगाड,
जहां क्षेत्रिय कार्यालय कानपुर में जुगाड की सेटिंग बैठाने के चक्कर में बैंक शाखा प्रबंधक दूसरी बैंक शाखाओं से स्थानांरित होकर बैंक शाखाओं में आने वाले बैंक मैनेजर समेत कर्मियों की नहीं हो पा रही पिछले पंदह दिनों से रिलीविंग प्रक्रिया पूर्ण -सूत्र
*आखिर योगीराज में कबतक चलता रहे गा बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक में प्राईवेट कर्मियों के माध्यम से दलाली का सिलासिला भरपूर, विभिन्न अक्सर चर्चित बैंक शाखाओं के मैनेजरो समेत बैंक कर्मियों की सेटिंग बाजी व मनचाही बैंकों की चाहत का कब तक कायम रहेगा बैंक ग्राहकों पर दबदबा रूपी जलजला ??*
जिले की बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रिय कार्यालय कानपुर नघर से बैंक मैनेजरो समेत बैंक कर्मियो की टांसफर प्रक्रियायों के बावत जुडी विभिन्न बैंक शाखाओं का मामला,
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट