*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*24/6/2024*
*1* संसद सत्र- मोदी ने सांसद पद की शपथ ली, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने पहुंचे तो विपक्ष बोला- NEET-NEET, शेम-शेम
*2* संसद सत्र से पहले मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया, बोले- 50 साल पहले संविधान को नकार दिया गया; संसद ड्रामे और स्लोगन से नहीं चलेगी
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है। यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में यह शपथ समारोह हो रहा है। अब तक यह प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी। पीएम मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों का ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन किया
*4* पीएम मोदी बोले: जनता को विपक्ष से नखरे, ड्रामा, नारेबाजी और व्यवधान नहीं, संसद की गरिमा बनाए रखने की उम्मीद
*5* पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बेहद शानदार और गौरवमयी तरीके से संपन्न होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।
*6* प्रधानमंत्री ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है। 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था।
*7* पीएम ने कहा कि मुझे पता है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए लेकिन देश चलाने के लिए सहमति बहुत जरूरी होती है। हमारा निरंतर प्रयास होगा कि हर किसी को साथ लेकर मां भारती की सेवा करें। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। संविधान की मर्यादा का पालन करते हुए निर्णयों को गति देना चाहता हूं।
*8* पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है। यह बहुत ही महान और भव्य विजय है। हमारी दायित्व भी तीन गुना बढ़ गया है। देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक मेहनत करेंगे। हम परिणामों को भी तीन गुना लाकर रहेंगे। इसी संकल्प के साथ हम इस कार्यभार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं
*9* नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए acceptable नहीं है – और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे।INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।
*10* मोदी 3.0 के पहले 15 दिनों में क्या-क्या हुआ? राहुल गांधी ने गिनाया- मौत, आतंकी हमला, घोटाला ,भीषण ट्रेन दुर्घटना,कश्मीर में आतंकवादी हमले,ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, NEET घोटाला, NEET PG निरस्त, UGC NET का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे,आग से धधकते जंगल,जल संकट, हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें
*11* शपथ ले रहे थे पीएम मोदी, संविधान लेकर खड़े हो गए राहुल गांधी, पास बैठे थे अखिलेश यादव भी
*12* प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विपक्ष का प्रदर्शन, सोनिया समेत विपक्षी सांसदों ने संविधान की कॉपी लहराई, खड़गे बोले- PM संविधान तोड़ रहे
*13* राहुल-खड़गे की आज से स्ट्रेटजी मीटिंग, झारखंड के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे, फिर महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का नंबर; यहां इसी साल विधानसभा चुनाव
*14* 30 हजार किमी. के हाईवे का प्लान, 22 लाख करोड़ रुपये की मांग… मोदी 3.0 में नितिन गडकरी इस बार करने जा रहे और भी बड़ा काम
*15* कौन होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष? राजनाथ सिंह और शिवराज चौहान RSS की पसंद में सबसे ऊपर
*16* रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया; PM नरेंद्र मोदी के आपातकाल वाले तंज पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
*17* भीलवाड़ा में RSS कार्यकर्ताओं को बैट-स्टंप से पीटा, 2 पक्ष भिड़े, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है
*18* NEET मामले में टेरर फंडिंग का शक, महाराष्ट्र में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, नांदेड़ ATS ने लातूर से 1 को हिरासत में लिया
*19* केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाली, कहा- अभी कोई आदेश देना सही नहीं, हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करें
*20* अडाणी ग्रुप की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग, चेयरमैन गौतम अडाणी बोले- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी
*21* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों आखिरी में हरे निशान पर बंद।