*चीन-PAK की हालत होगी खराब, भारत टेस्ट करने जा रहा सबसे खतरनाक मिसाइल*
*नई दिल्ली* : भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने देश के लिए सबसे खतरनाक मिसाइल बना ली है। यह मिसाइल ऐसी है जैसी अमेरिका, रूस, चीन के पास है। इसकी स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि इसे रोक पाना मुश्किल होता है। यह एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (HCM) है, जिसकी गति 6126 से 12,251 km/hr तक हो सकती है। इससे पहले डीआरडीओ ने साल 2020 और 2023 में इसका परीक्षण कर चुका है। दोनों ही सफल रहे थे. आइए जानते हैं कि भारत के इस हथियार से सेना की ताकत कितनी बढ़ जाएगी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट