कानपुर
कानपुर में टाटमिल के बाद अब बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के नयापुल पर बना अवैध बस अड्डा*
बाबूपुरवा थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चल रहे बस अड्डे से सरकार को लग रहा लाखो के राजस्व का चूना*
बेखौफ बस संचालक थाने के बगल में खुलेआम रोड के किनारे आखिर किसकी शह पर चला रहे हैं अवैध बस अड्डा*
बसों के ऊपर बिना जीएसटी बिल ढोया जा रहा अवैध पार्सल जिससे लग रहा सरकार को हर महीने करोड़ो के राजस्व का चूना*
जहां परिवहन निगम की बसे खाली जा रही वही आखिर किसकी शह पर भूसे की तरह भरी जा रही सवारियां*
*आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यों बंद किए है अपनी आंख,क्यों नही कर रहे इस अवैध बस अड्डे पर कार्यवाही।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट