पुलिस आयुक्त द्वारा कल्याणपुर से गुरुदेव क्रासिंग तक सड़क मार्ग का किया गया निरीक्षण।
कानपुर नगर, पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा गुरूदेव क्रॉसिंग से कल्याणपुर जीटी रोड़ मार्ग पर रहने वाले *यातायात दबाव तथा जाम की समस्या के कारणों की समीक्षा हेतु गुरूदेव क्रासिंग से कल्याणपुर तक तथा कल्याणपुर से रावतपुर कॉर्डियोलॉजी तक* सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में रावतपुर तिराहे पर रोड साइड अवैध वेन्डरों तथा स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण एवं टैम्पो, टैक्सी, बस, ई-रिक्शों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम लगने की समस्या सामने आने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारीगणों *पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री सन्तोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर श्री अभिषेक पाण्डेय* से व्यवस्थित यातायात के सम्बन्ध में विमर्श कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
हरिओम की रिपोर्ट