छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नहीं आए।
वहीं, राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर हैं। वे मीटिंग में वर्चुअली जुड़े हैं।इस दौरान भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भिंड में भी मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई थी। सरकार के इशारे पर पुलिस ने वोट डलवाए। फर्रुखाबाद से बड़ी घटना भिंड में हुई थी।
बैठक में चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अनुभव पर फीडबैक लिए जाएंगे. स्थानीय नेताओं का प्रत्याशियों को कितना साथ मिला, इसको लेकर भी जानकारी ली जाएगी. वरिष्ठ नेताओं से भी अपने इलाके के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. प्रत्याशियों से चुनाव में भीतरघात करने वालों की भी रिपोर्ट ली जाएगी. लोकसभा रिजल्ट के बाद पार्टी की रणनीति क्या रहेगी, इस पर भी मंथन होगा.
BJP पर लगाया आरोप?
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में हमारा अच्छा परिणाम आने वाला है इसमें कोई शक नहीं है. जनता कांग्रेस के साथ है. छिंदवाड़ा से लेकर हर सीट पर BJP ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस, प्रशासन और पैसों का उपयोग किया है. पूरी बेईमानी की है
पूर्व मंत्री ने दी पार्टी को नसीहत
कांग्रेस की बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भितरघातियों पर कार्रवाई को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने पार्टी को नसीहत दी. डर के राजनीति नहीं होती, डर के कारण भितरघातियों पर कार्रवाई नहीं की गई. पार्टी को अब कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे. चुनाव के बाद अब एक बहुत बड़ी सर्जरी होगी वो जरूरी भी है. मैं पार्टी के सामने आज ही ये बात रखूंगा. मुझे दुख है कि मैं कमिटी में था फिर भी कड़े फैसले नहीं हो पाये.
कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी का तंज
इधर, कांग्रेस की बैठक को लेकर भाजपा ने तंज कसा. बीजेपी बोली- कांग्रेस की बैठक से बड़े नेताओं ने दूरी बनाई. बैठक में दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नजर नहीं आये. पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी बैठक में नजर नहीं आए. नकुलनाथ ने अपने पिताजी कमलनाथ को भेज दिया. वह भी 15 मिनट में ही बैठक से निकल गए. अंतर्कलह और गुटबाजी एक बार फिर नजर आई।
स्मृति यादव की रिपोर्ट