*शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- यूपी में 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान, मोहनलालगंज में 1 बजे तक 41.43 प्रतिशत मतदान,लखनऊ में 1 बजे तक 33.50 प्रतिशत मतदान ,रायबरेली में 1 बजे तक 39.69 प्रतिशत मतदान ,अमेठी में 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान,जालौन में 1 बजे तक 39.50 प्रतिशत मतदान ,झांसी में 1 बजे तक 43.61 प्रतिशत मतदान हमीरपुर में 1 बजे तक 40.71 प्रतिशत मतदान, बांदा में 1 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर में 1 बजे तक 39.85 प्रतिशत मतदान, कौशांबी में 1 बजे तक 36.25 प्रतिशत मतदान,बाराबंकी में 1 बजे तक 44.77 प्रतिशत मतदान ,फैजाबाद में 1 बजे तक 40.77 प्रतिशत मतदान ,कैसरगंज में 1 बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान , गोंडा में 1 बजे तक 36.67 प्रतिशत मतदान
➡सीतापुर – गठबंधन प्रत्याशी आरके चौधरी ने लगाए आरोप, पुलिस और सीतापुर प्रशासन पर गंभीर आरोप, मुस्लिम इलाकों में वोट डालने से रोका जा रहा-चौधरी, आधार कार्ड के बाद पुलिस नहीं डालने दे रही वोट-चौधरी, मुस्लिम इलाकों में प्रशासन करा रहा स्लो वोटिंग-चौधरी, मोहनलालगंज से गठबंधन प्रत्याशी हैं आरके चौधरी
➡वाराणसी – वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा, मातृ शक्ति के कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल, पीएम मोदी करेंगे महिलाओं से संवाद, वाराणसी की करीब 25 हजार महिलाएं होंगी शामिल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगा कार्यक्रम, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने की बैठक,महिलाओं कार्यकत्रियों को दी गई है अहम जिम्मेदारी, पीएम के स्वागत से लेकर मंच पर संचालन करेंगी महिलाएं
➡सिद्धार्थगर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया, इस बार जनता साइकिल के पुर्जे खोलेगी – केशव प्रसाद, जगदम्बिकापाल जी उसे पार्सल करेंगे- केशव प्रसाद,‘सपा, बसपा, कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ किया नहीं’,कपिलवस्तु के बर्डपुर में जनसभा का हुआ आयोजन
➡बहराइच – ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या, पुलिस लाइन रेलवे क्रॉसिंग के पास कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली – राहुल गांधी ने कुचरिया पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया, 2 बूथों पर CCTV कैमरा न लगा होने पर जताया एतराज
➡कौशाम्बी – दलित समाज के लोगों पर हमला, बीजेपी को वोट न करने पर मारपीट, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घर में घुसकर पीटा, मारपीट का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, कौशांबी के मानिकपुर मीरगढ़वा का मामला
➡कौशाम्बी – युवक ने EVM मशीन पर वोट देते बनाया वीडियो, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, बीजेपी प्रत्याशी को वोट देते बनाया वीडियो, कुलदीप सिंह नाम के युवक ने वीडियो किया वायरल, सिराथू के भड़ेहरी का बताया जा रहा है युवक
➡महराजगंज – शादी समारोह में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, गांव में हो रही शादी में युवकों ने किया हंगामा, एक-दूसरे पर जमकर बरसायी लाठियां, 6 घायल, महराजगंज के सोनौली के भगवानपुर का है मामला
➡महराजगंज- ट्रेन में पानी बेचने वाले युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गर्दन रेतकर, चाकू से गोदकर तीन युवकों ने की थी हत्या, पूर्व में हुए मारपीट को लेकर रची गई थी हत्या की साजिश, SOG व स्वॉट टीम ने हत्या का किया खुलासा, घुघुली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर हुई थी हत्या
➡बलिया – इंस्पेक्टर गजानंद द्वारा पत्रकार को जेल भेजने का मामला, खनन की खबर करने से नाराज थे SHO गजानन्द, फ़ोन करके पत्रकार को धमकाया भी था- परिजन, निष्पक्ष जांच के लिए परिजन तैयार , फेफना थाने के SHO हैं गजानंद
➡हमीरपुर – बूथ संख्या 110 में EVM मशीन का पूरा सेट बदला गया, पीठासीन द्वारा EVM मशीन में टोटल का बटन धोखे से दबा, टोटल का बटन दबने से मतदान करने में व्यवधान उत्पन्न, मेंटेनेंस टीम ने पूरा सेट बदला, मतदान दोबारा हुआ शुरू.
➡महोबा- राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में SAP जवान बेहोश, मणिपुर का SAP जवान सुरजीत सिंह हीट वेव का शिकार, मतदान केंद्र के बाहर गर्मी होने के कारण बिगड़ी हालत , जवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज का मामला.
➡बदायूं – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, हरे पेड़ काटने के मामले में 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, बिल्सी पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज की रिपोर्ट, लेखपाल की तहरीर पर ठेकेदार समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, ग्राम समाज की जगह पर हरे पेड़ काट रहे थे गांव के कुछ लोग, बिल्सी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लकड़ी को जब्त किया, बिल्सी थाना क्षेत्र के रुदेना गांव का मामला.
➡फतेहपुर – पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान, फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं विक्रम सिंह, अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों से की अपील.
➡कौशाम्बी – बीजेपी प्रत्याशी ने नियमों का किया उल्लंघन , कमल का चिन्ह लगाकर बूथ जाकर दिया वोट, विनोद सोनकर के साथ सभी ने कमल का चिन्ह लगाया, सपा प्रत्याशी ने मामले की आयोग से शिकायत की.
➡हमीरपुर – सरीला तहसील के बूथ संख्या 51 में VVPAT खराब, लगभग आधा घंटे खराब रहा VVPAT,वोटिंग बाधित, लगभग आधा बाद VVPAT को कराया चेंज
➡फिरोजाबाद – खेतों में मिले शव की घटना का खुलासा, मृतक की पत्नी सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी व उसके साथियों संग मिलकर कराई थी हत्या, थाना उत्तर पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने की गिरफ्तारी
➡रायबरेली- बीजेपी के कार्यकताओं की दिखी गुंडई, कांग्रेस के एजेंट की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुरुबख्शगंज के हजीरपुर की घटना
➡दिल्ली- आतिशी ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला , बीजेपी,पीएम को केजरीवाल से डर लगता है-आतिशी,पता है AAP का सामना नहीं कर सकते-आतिशी ,केजरीवाल को फर्जी केस में जेल भेज दिया-आतिशी ,जेल में उनकी दवा, इंसुलिन बंदकर दिया था-आतिशी,SC के आदेश से केजरीवाल को जमानत मिली-आतिशी ,उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी डर गई है-आतिशी , केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है-आतिशी।
अशरफ जमाल की रिपोर्ट