गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल टीम ने पाया काबू
कानपुर नगर, सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को अचानक एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया,
कुछ ही समय मे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेनरी कंपाउंड स्थित नूर इंटरप्राइजेज की गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुँची दमकल टीम द्वारा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका, वहीं आग से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
हरिओम की रिपोर्ट