*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, शाम सात बजे तक दिल्ली आवास पर रखी जाएगी पार्थिव देह; अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में
*2* माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में माधवराव सिंधिया से शादी के बाद उनका नाम बदल गया था।
*3* मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियां करेंगे, शाम को मुंबई में रोड शो; कल PM ने वाराणसी से तीसरी बार पर्चा भरा था
*4* नड्डा बोले- RJD का फूल फॉर्म- रिश्वतखोरी, जंगलराज, दलदल है, पाताल, समुद्र, अंतरिक्ष, जमीन में कांग्रेस ने घोटाले किए; लालू जी तो चारा तक खा गए
*5* ‘बंगाल में बुलंद हुआ मुल्ला, मदरसा और माफिया का नारा’, ममता बनर्जी सरकार पर अमित शाह का वार
*6* प्रियंका गांधी ने कहा- रायबरेली और अमेठी दोनों सीट हार रही BJP, 400 पार पर चुप हो गए हैं मोदी
*7* कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में, मोदी की विदाई तय
*8* राहुल गांधी ने ओडिशा में संविधान की कॉपी लहराई, बोले- भाजपा के नेता कहते हैं, चुनाव जीते तो इसे फाड़ कर फेंक देंगे
*9* छोटी सोच ना रखें… चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर अमेरिका को जयशंकर ने खूब सुनाया
*10* लोकसभा चुनाव-2024: असम CM बोले- जब 300 सीटें मिलीं तो राममंदिर बनाया, 400 सीटें मिलेंगी तो कृष्ण जन्मभूमि-ज्ञानवापी में मंदिर बनाएंगे
*11* मनीष सिसोदिया की कस्टडी 15 दिन और बढ़ी, CBI केस में आरोपों पर बहस नहीं हुई; अगली सुनवाई 30 मई को
*12* राजस्थान में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत, 15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट नीचे फंसे थे
*13* नीतीश का तन वहां, मन यहीं; तेजस्वी ने RJD के खुले दरवाजे के संकेत दिए, लालू बोले थे- माफ नहीं करेंगे
*14* राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, जयपुर में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश
*15* तीसरी बार PM जरूर बनेंगे नरेंद्र मोदी, हमें भी चाहिए उनके जैसा नेता; पाक अरबपति ने जमकर की तारीफ
*16* शेयर बाजार उठा-पटक के साथ मामुली गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार, सेंसेक्स निफ्टी में हल्की गिरावट।।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट