*बिग ब्रेकिंग कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी*
*तेल व सरिया चोरी का मास्टर माइंड सुधीर तिवारी उर्फ धीरू का एक और ऑडियो आया सामने…… बेखौफ खुद खड़े होकर करवाएगा चोरी का कार्य*
थाना पनकी पुलिस की नाक के नीचे ड्राइवरो से साठगांठ कर के कर रहा चोरी का अवैध कार्य वही दबंग माफ़िया ने पनकी बाईपास के नीचे बना रखा है अपना अड्डा जिससे लगा रखना है अराजक तत्वों का जमावड़ा।
पहले भी कई ऑडियो हो चुके वायरस जिसमें खुद सुधीर तिवारी उर्फ धीरू इकबाल कर रहा किए हुए चोरी के कार्य की करतूत जिसमें भी कानपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने के चलते टप्पे बाज माफिया के हौसले हुए बुलंद जगह बदल बदल कर दे रहा चोरी की घटना को अंजाम..
*माफिया धीरू ने इस्पात नगर चौकी क्षेत्र मैं फैला रखा है जरायम क्राइम का कारोबार।*
लगातार गाड़ियों के ड्राइवरो की साठगांठ से दे रहा पनकी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों पर चोरी की घटना को अंजाम..
*बीते कुछ दिनों पहले दबंग ने पनकी बायपास ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों पर कब्जे को लेकर बस संचालक व ड्राइवर से की थी गाली गलौज व दी थी मारपीट की धमकी,*
सूत्रों की माने पहले भी मास्टरमाइंड सुधीर तिवारी ने कई पुलिस कर्मियों व युवकों के ऑडियो व वीडियो बनाकर वायरल कर फसाने की धमकी दे करता रहा है उत्पीड़न और परेशान..
*मास्टरमाइंड माफिया धीरू ने बना रखा है अपना एक अलग ही आपराधिक गिरोह जिसमें सभी अपराधिक नवयुवक लड़के हैं शामिल पूर्व में भी पनकी, सचेंडी, बिधनू थानों क्षेत्र के आपराधिक मामलों में सुधीर तिवारी ( धीरू ) का नाम आया सामने..*
पनकी एसीपी के लिए सिर दर्द बना मास्टरमाइंड अपराधी सुधीर तिवारी (धीरू) अभी भी पनकी पुलिस व सचेंडी पुलिस की पकड़ से दूर…
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट