*नशेबाज भाई को बचाने के लिए बहन ने लगाया छेड़खानी का आरोप।*
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर का मामला जहा बहन व मां ने मिलकर अपने नशेबाज भाई को बचाने के लिए लगाया फर्जी छेड़खानी का आरोप। बताते चले कि इंद्रा नगर निवासी विमला नाम की महिला का एक नशेबाज बेटा आकाश है जो एक अपराधिक प्रवृत्ति किस्म युवक है जिसके ऊपर गंगा घाट कोतवाली में लूट व 452 जैसी गंभीर धाराओं में दो मुकदमे पंजीकृत हैं जो आए दिन मोहल्ले वालो को नशे में गाली देता है प्राप्त जानकारी अनुसार आकाश ने 18 अप्रैल को पत्रकार राजेश भारती को जान से मारने की धमकी वह गाली गलौज की थी जिसका वीडियो मीडिया चैनल द्वारा कई चैनलों में दिखाया गया था जिसमें या महिला भी बोल रही थी की वीडियो बना लो जो करना हो कर लो लेकिन या महिला अपने बेटे को समझाने की बजाय अपने लड़के को ही बढ़ावा दे रही थी जिसका मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए पत्रकार राजेश भारती जी ने 18 अप्रैल को गंगा घाट कोतवाली व 19 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक उन्नाव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह गोपन विभाग को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसकी सूचना इस विमला नाम की महिला को हो गई जिससे बचने के लिए या महिला अपनी लड़की रूबी को आगे करके षड्यंत्र के तहत छेड़खानी का आरोप पत्रकार के ऊपर लगा रही है कि जिस ऑफिस में उसकी लड़की काम करती है उसी तरफ उनकी लड़की के साथ छेड़खानी की गई लेकिन आरोप में कहीं भी समय व दिन का जिक्र नहीं कर रही है
इससे पहले भी इस महिला ने पत्रकार राजेश भारती के ऊपर इसी रूबी नाम की लड़की के साथ छेड़खानी व लूट जैसी गंभीर धाराओं में पत्रकार व पत्रकार की पत्नी व 11 साल के लड़के के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर गंगा घाट कोतवाली में लूट व छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करवाया था जिस पर पत्रकार के द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद जांच करने पर फर्जी लूट छेड़खानी वह 11 साल के बेटे का नाम आरोप सिद्ध नहीं हो पाने के कारण मुकदमे से हटा दिया गया था लेकिन सारे एविडेंस होने के बाद भी गांधी जी के चलने पर 323 504 506 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया अब फिर से यह महिलाएं षड्यंत्र रचकर फर्जी मुकदमा लिखवाने की कोशिश कर रही हैं सोचने का विषय यह भी है कि आरोप लगाने वाली महिला के अपराधिक प्रवृत्ति के नशेबाज बेटे आकाश का वीडियो जिसमें महिला भी कह रही है की वीडियो बना लो वीडियो बनाकर क्या कर लोगे वायरल होने के बाद ही इस महिला की बेटी के साथ छेड़खानी होती है उससे पहले क्यों नहीं होती इससे साफ होता है कि यह सब महिला द्वारा पत्रकार को फसाने की साजिश की जा रही है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट