पुलिस आयुक्त द्वारा एयरफोर्स व एयरपोर्ट अथॉर्टी के अधिकारियों से वार्ता
कानपुर नगर, लोकसभा चुनाव 2024 का समर पूरे देश में सजा हुआ है। हर दल और नेता अपने बला-बल का परिचय जनता को कराने में लगे हुए है, ऐसे में कानपुर में आगामी 13 मई को चुनावों के लिए मतदान होना है। इससे पहले नगर में विभिन्न राजनैतिक दलों को विशिष्ट एवं अति विशिष्ट महानुभावों के संभावित कार्यक्रम होने है। इन्ही कार्यक्रमों को देखते हुए नगर के पुलिस आयुक्त द्वारा कानपुर के एयरफोर्स एवं एयरपोर्ट अथॉर्टी के अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था के सुव्यवस्थित बनाये जाने का प्रयास किया गया।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव से पहले जब कानपुर में आगामी माह की 13 तारीख को मतदान होने है, ऐसे में संभव है कि विभिन्न दलों के बडे चहने कानपुर में जनता के बीच आयेंगे। विभिन्न राजनैतिक दलों के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट लोगों के संभावित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा एयर फार्से एवं एयरपोर्ट अथॉर्टी के अधिकारियों तथा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त याताया व अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्ष कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही आने वाले बडे नेताओं के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत सम्भावित रूट में आने वाले मार्गो तथा प्रमुख चौराहो जैसे जमईपुरवा चौराहा, हरजेन्दर नगर चौरहा, लाल बंगला चोक्ी चौराह, आदि मार्गाे का भी जायजा लिया गया। लाल बंगला बाजार में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओं को भी परखा गया। इसके उपरान्त पुराना एयरपोर्ट का भी निरीक्ष कर वहां लगे कैमरों की क्रियाशीलता को चेक किया गया, साथ ही सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
हरिओम की रिपोर्ट